चंडीगढ़: हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जब जज ने पीड़िता से पूछा कि तुम्हें कानून की इतनी जानकारी कैसे है? तो इस सावल पर पीड़िता का दर्द छलक गया. पीड़िता ने कहा कि जज साहब 10 साल से कोर्ट के चक्कर काट-काट कर मैं कानून सीख गई हूं.
मामला गैंगरेप पीड़िता से जुड़ी तीन याचिकाओं का है. मुक्तसर साहिब कोर्ट के जज ने पीड़िता पर कोर्ट की कार्रवाई में दखल का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में शिकायत भेजी थी. उस शिकायत पर हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया और पीड़िता के खिलाफ अवमानना के तहत सुनवाई शुरू की. दूसरी अवमानना याचिका एक आरोपी ने दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि पीड़िता न्यायपालिका और जजों के खिलाफ टिप्पणी करती है. तीसरी याचिका पीड़िता की ओर से दाखिल की गई है जिसमें उसने आरोपियों को बरी किए जाने के आदेश को चुनौती दी है.
मुक्तसर साहिब कोर्ट पहले ही पीड़िता के आरोपियों को बेरी कर चुकी है. जिसके बाद से पीड़िता कोर्ट के चक्कर काटने को मजबूर है.