ETV Bharat / state

लॉक डाउन में क्या-क्या सहूलियत मिलती हैं और क्या अपराध की श्रेणी में आता है, जानें यहां - लॉक डाउन की जानकारी

अगर लॉक डाउन की स्थिति में आपको जरूरी काम से घर से बाहर जाना है तो पुलिस आपको रोकेगी नहीं, बस कुछ चीजों का ध्यान रखाना पड़ेगा, विस्तार से पढ़ें रिपोर्ट

KOMAL SHARMA REPORT ON LOCK DOWN
लॉक डाउन पर कोमल शर्मा की रिपोर्ट
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 10:40 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस की वजह से देश के कई राज्य लॉक डाउन हो चुके हैं. ऐसे में कई लोगों को लगता है कि लॉक डाउन का मतलब सब बंद होना होता है. हालांकि लॉकडाउन का मतबल ही तालाबंदी होता है, लेकिन इस स्थिति में अलग प्रावधान हैं. लॉकडाउन को कर्फ्यू जैसी ही स्थिति वाला, लेकिन उसमें कुछ छूट वाली तालाबंदी की स्थिति को कहा जा सकता है, लेकिन इससे आम जिंदगी पूर्ण रूप से बाधित नहीं होगी. तमाम जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.

लॉकडाउन से जुड़ी ये कुछ बातें आपको ये जानने में मदद करेंगी कि इस परिस्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

लॉक डाउन में क्या-क्या सहूलियतें मिलती हैं, रिपोर्ट देखें

कौन-कौन घर से निकल सकता है?

महामारी के दौरान काम कर रहे एसेंशियल सर्विस के कर्मचारी घर से बाहर निकल कर काम कर सकते हैं. यानी पुलिस, डॉक्टर, फायर सर्विस कर्मी, बिजली वाले, जल सेवा मुहिया करवाने वाले कर्मी, जरूरी सेवाएं मुहैया करवाने वाले जैसे अस्पताल, पुलिस, प्रशासन, पेट्रोल पंप, सीनजी, क्लीनिक, कैमिस्ट, राशन और फल सब्जियों की दुकानें, गैस सिलेंडर की आपूर्ति जारी रहेगी.

क्या-क्या कर सकते हैं आप?

आप घर से बाहर निकलने के अलावा सब कुछ कर सकते हैं. फोन इस्तेमाल कर सकते हैं, नेट इस्तेमाल कर सकते हैं, टीवी देख सकते हैं, लेकिन घर से बाहर नहीं निकल सकते.

आम नागरिक घर से बाहर कब निकल सकता है?

लॉक डाउन के दौरान कोई भी अपनी जरूरत की चीजों को लेने के लिए घर से बाहर निकल सकता है. पूछे जाने पर उसे बताना होगा कि वो दूध लेने, सब्जी लेने या अस्पताल किस वजह से बाहर जा रहा है. अगर जरूरत सही पाई जाती है तो उसे जाने दिया जाएगा.

क्या-क्या करने पर रोक है?

घर से बिना वजह बाहर नहीं निकलना है. सड़क पर निकलने के बाद अगर पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी आपसे पूछताछ करता है तो शांतिपूर्वक अपने घर से बाहर निकलने की वजह बताइए. बिना वजह घर से बाहर हुड़दंग नहीं करना चाहिए. पैनिक फैलाने वाली बातें नहीं फैलानी चाहिए. सड़क पर गुट बनाकर बातचीत नहीं करनी चाहिए.

क्या करना अपराध की श्रेणी में आएगा?

लॉकडाउन की संभावना के चलते लोग सामान जरूरत से ज्यादा खरीद लेते हैं और बाजार में कालाबाजारी शुरू हो जाती है. इससे आपदा के समय जरूरी चीजों और सेवाओं की किल्लत हो जाती है. इसलिए धैर्य रखें और जरूरत का ही सामान खरीदें. सरकार ने साफ कहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी जरूरी चीज या सेवा की किल्लत नहीं रहेगी, इसलिए जमाखोरी न करें और धैर्य बरतें.

क्यों और कब तक है लॉक डाउन की घोषणा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूरे देश में लॉक डाउन का एलान कर दिया. पीएम मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान सिर्फ एक और एक काम करें कि बस अपने घर में रहें. किसी सूरत में बाहर न निकलें. देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

चंडीगढ़: कोरोना वायरस की वजह से देश के कई राज्य लॉक डाउन हो चुके हैं. ऐसे में कई लोगों को लगता है कि लॉक डाउन का मतलब सब बंद होना होता है. हालांकि लॉकडाउन का मतबल ही तालाबंदी होता है, लेकिन इस स्थिति में अलग प्रावधान हैं. लॉकडाउन को कर्फ्यू जैसी ही स्थिति वाला, लेकिन उसमें कुछ छूट वाली तालाबंदी की स्थिति को कहा जा सकता है, लेकिन इससे आम जिंदगी पूर्ण रूप से बाधित नहीं होगी. तमाम जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.

लॉकडाउन से जुड़ी ये कुछ बातें आपको ये जानने में मदद करेंगी कि इस परिस्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

लॉक डाउन में क्या-क्या सहूलियतें मिलती हैं, रिपोर्ट देखें

कौन-कौन घर से निकल सकता है?

महामारी के दौरान काम कर रहे एसेंशियल सर्विस के कर्मचारी घर से बाहर निकल कर काम कर सकते हैं. यानी पुलिस, डॉक्टर, फायर सर्विस कर्मी, बिजली वाले, जल सेवा मुहिया करवाने वाले कर्मी, जरूरी सेवाएं मुहैया करवाने वाले जैसे अस्पताल, पुलिस, प्रशासन, पेट्रोल पंप, सीनजी, क्लीनिक, कैमिस्ट, राशन और फल सब्जियों की दुकानें, गैस सिलेंडर की आपूर्ति जारी रहेगी.

क्या-क्या कर सकते हैं आप?

आप घर से बाहर निकलने के अलावा सब कुछ कर सकते हैं. फोन इस्तेमाल कर सकते हैं, नेट इस्तेमाल कर सकते हैं, टीवी देख सकते हैं, लेकिन घर से बाहर नहीं निकल सकते.

आम नागरिक घर से बाहर कब निकल सकता है?

लॉक डाउन के दौरान कोई भी अपनी जरूरत की चीजों को लेने के लिए घर से बाहर निकल सकता है. पूछे जाने पर उसे बताना होगा कि वो दूध लेने, सब्जी लेने या अस्पताल किस वजह से बाहर जा रहा है. अगर जरूरत सही पाई जाती है तो उसे जाने दिया जाएगा.

क्या-क्या करने पर रोक है?

घर से बिना वजह बाहर नहीं निकलना है. सड़क पर निकलने के बाद अगर पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी आपसे पूछताछ करता है तो शांतिपूर्वक अपने घर से बाहर निकलने की वजह बताइए. बिना वजह घर से बाहर हुड़दंग नहीं करना चाहिए. पैनिक फैलाने वाली बातें नहीं फैलानी चाहिए. सड़क पर गुट बनाकर बातचीत नहीं करनी चाहिए.

क्या करना अपराध की श्रेणी में आएगा?

लॉकडाउन की संभावना के चलते लोग सामान जरूरत से ज्यादा खरीद लेते हैं और बाजार में कालाबाजारी शुरू हो जाती है. इससे आपदा के समय जरूरी चीजों और सेवाओं की किल्लत हो जाती है. इसलिए धैर्य रखें और जरूरत का ही सामान खरीदें. सरकार ने साफ कहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी जरूरी चीज या सेवा की किल्लत नहीं रहेगी, इसलिए जमाखोरी न करें और धैर्य बरतें.

क्यों और कब तक है लॉक डाउन की घोषणा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूरे देश में लॉक डाउन का एलान कर दिया. पीएम मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरान सिर्फ एक और एक काम करें कि बस अपने घर में रहें. किसी सूरत में बाहर न निकलें. देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

Last Updated : Mar 27, 2020, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.