चंडीगढ़: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की पूर्व डीजी सोनिया त्रिखा खुल्लर ने आज हरियाणा लोकसेवा आयोग (HPSC) की सदस्य ब गई हैं. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोनिया त्रिखा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे.
कौन हैं सोनिया त्रिखा?: बता दें कि सोनिया त्रिखा खुल्लर हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की पत्नी हैं. कुछ दिनों से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से विवाद के कारण डॉ. सोनिया त्रिखा को सोमवार, 11 दिसंबर को प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक पद से VRS लेना पड़ा था. सोनिया त्रिखा के वीआरएस लेते ही उन्हें HPSC मेंबर बनाने का ऐलान किया गया.
प्रदेश सरकार के इस फैसले से एक और जहां सीएम मनोहर लाल ने अनिल विज की नाराजगी को दूर कर दिया है. वहीं, इस फैसले से सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को भी खुश करने का प्रयास किया गया है. बता दें कि राजेश खुल्लर सीएम मनोहर लाल के भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं. राजेश खुल्लर सीएमओ के सबसे ताकतवर अधिकारी माने जाते हैं.
-
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज चंडीगढ़ में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की नवनियुक्त सदस्य श्रीमती सोनिया त्रिखा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
— CMO Haryana (@cmohry) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर नवनियुक्त सदस्य को बधाई दी।@Dattatreya pic.twitter.com/AL9CGibwUi
">राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज चंडीगढ़ में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की नवनियुक्त सदस्य श्रीमती सोनिया त्रिखा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
— CMO Haryana (@cmohry) December 12, 2023
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर नवनियुक्त सदस्य को बधाई दी।@Dattatreya pic.twitter.com/AL9CGibwUiराज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज चंडीगढ़ में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की नवनियुक्त सदस्य श्रीमती सोनिया त्रिखा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
— CMO Haryana (@cmohry) December 12, 2023
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर नवनियुक्त सदस्य को बधाई दी।@Dattatreya pic.twitter.com/AL9CGibwUi
विवाद के कारण स्वास्थ्य विभाग में अटकी थी कई जरूरी फाइलें: विवाद के चलते प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग की फाइलों को देखना बंद कर दिया था. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी अहम फाइलें अटक गई थीं. ऐसे में विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया था. आखिरकार सीएम मनोहर लाल ने अनिल विज से मुलाकात कर इस मसले के समाधान के लिए अहम कदम उठाया. विवाद का हल निकलते हुए, डॉक्टर सोनिया त्रिखा खुल्लर को डीजी पद से हटा दिया गया. अब सोनिया त्रिखा को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का सदस्य बनाया गया है.