चंडीगढ़: पानीपत फिल्म को लेकर चल रहे विरोध के बीच नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सामने आया है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस फिल्म को अभी उन्होंने देखा नहीं है, लेकिन जितना उन्होंने सुना है उसके आधार पर यह जरूर कहा जा सकता है कि तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करके फिल्में नहीं बनानी चाहिए. खासकर ऐतिहासिक फिल्म बनाने वालों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए.
भूपेंद्र हुड्डा ने इस फिल्म को बैन करने की बजाय कहा कि फिल्म में जो विवादित सीन है उसको हटाया जरूर जाना चाहिए. महाराजा सूरजमल एक महान योद्धा थे और फिल्म में उनके बारे में गलत कहानी बताई गई है.
हुड्डा ने सदाशिवराव भाऊ पेशवा को अपने पैतृक गांव सांघी से जोड़कर भी बताया कि उनके गांव में भाऊ की समाधि है जिसकी बहुत पुरानी मान्यता है. जब हरियाणा और पंजाब जब अलग राज्य नहीं बने थे तब के राज्यपाल ने गांव का दौरा किया था और समाधि और प्राचीन मंदिर को देखने भी आए थे. वहीं अब उस जगह मेले का भी आयोजन किया जाता है.
पढ़ें- फिल्म 'पानीपत' को लेकर सिनेमाघर में तोड़फोड़, हिरासत में 5 युवक
क्या है विवाद?
फिल्म 'पानीपत' में भरतपुर के महाराजा सूरजमल का गलत चित्रण करने के विरोध में विवाद और तेज हो गया हैं. फिल्म में महाराजा सूरजमल को आगरा का किला मांगते हुए दिखाया गया है, साथ ही महाराजा सूरजमल को बृज भाषा के बजाय हरियाणवी भाषा में बात करते हुए दिखाया गया है.