चंडीगढ़: प्रशासन और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर द्वारा वन महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को हरियाली का संदेश देने वाली एक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही चंडीगढ़ में प्रदूषण की मात्रा को बताने वाली एक मशीन का उद्घाटन भी किया.
इस मौके पर वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि चंडीगढ़ में इस साल मॉनसून कुछ दिनों की देरी से आया है. इसलिए वन महोत्सव भी कुछ दिनों की देरी से ही शुरू किया जा रहा है, लेकिन इस साल मॉनसून में अच्छी बारिश हो रही है.
हरियाली में चंडीगढ़ सबसे आगे
साथ ही चंडीगढ़ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में जितनी हरियाली चंडीगढ़ में है, उतनी देश के शायद ही किसी और शहर में होगी. चंडीगढ़ प्रशासन ने इस हरियाली को संभालने के लिए बहुत मेहनत की है.
सबसे ज्यादा पौधे चंडीगढ़ में
बदनौर ने कहा कि पिछले साल चंडीगढ़ प्रशासन ने 2 लाख 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया था. इस साल प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ में 2 लाख 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, साथ ही बदनौर ने पंजाब यूनिवर्सिटी में एक अत्याधुनिक मशीन का उद्घाटन किया. मशीन चंडीगढ़ में प्रदूषण के स्तर को बताएगी. साथ ही प्रदूषण के आंकड़ों को लोग मोबाइल एप और एसएमएस द्वारा भी प्राप्त कर सकेंगे.