ETV Bharat / state

अभिनेत्री से लेकर राजनेता तक हर रोल में हिट रहीं किरण खेर, ऐसा रहा अब तक का शानदार सफर - फिल्म अभिनेत्री किरण खेर का जन्मदिन

जानी मानी भारतीय फिल्म अभिनेत्री किरण खेर का आज जन्मदिन है ( kirron kher birthday ) उनका जन्म 14 Jun 1955 को पंजाब में हुआ. वह टीवी कलाकार के साथ-साथ वर्तमान मे चण्डीगढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद भी हैं.

kiran kher birthday today
फिल्म अभिनेत्री किरण खेर का आज जन्मदिन,
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 2:29 PM IST

चंडीगढ़ : जानी मानी भारतीय फिल्म अभिनेत्री किरण खेर का आज जन्मदिन है ( kirron kher birthday ). उनका जन्म 14 Jun 1955 को पंजाब में हुआ. वह टीवी कलाकार के साथ-साथ वर्तमान मे चण्डीगढ़ संसदीय ( Kirron Kher Chandigarh BJP ) क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद भी हैं.

किरण खेर का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई चंडीगढ़ से की है, अब बात उनकी शादी की करें तो किरण खेर की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी जो कि एक बिजनेसमैन हैं. लेकिन कुछ ही साल बाद दोनो के बीच में तलाक हो गया. गौतम से तलाक लेने के बाद किरण ने अपने को स्टार अनुपम खेर से शादी कर ली. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम सिकंदर खेर है.

kiran kher birthday today
फिल्म अभिनेत्री किरण खेर का आज जन्मदिन

फिल्मी करियर

किरण खेर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में पंजाबी फिल्म 'आसरा प्यार दा' से की थी. उन्होंने 1996 में अमरीश पुरी के साथ 'सरदारी बेगम' में काम किया, जो काफी चर्चित भी रही. किरण ने अपनी एक्टिंग की असली छाप 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' से छोड़ी. उनकी एक्टिंग की हर किसी ने सराहना की थी.

यह भी पढ़ें: मायावती पर मजाक कर बुरे फंसे रणदीप हुड्डा, अब राजनीतिक विरोध भी शुरू

सामाजिक कार्यों में योगदान

किरण खेर कई सालों से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाए गए अभियान 'लाडली' में अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही वे कैंसर के खिलाफ चलाए गए अभियान 'रोको कैंसर' से भी जुड़ी रहीं. साल 2009 में वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं. उन्होंने देश भर में पार्टी के लिए प्रचार भी किया. 2011 में चंडीगढ़ में हुए नगर निगम चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए अहम रोल निभाया.

चंडीगढ़ : जानी मानी भारतीय फिल्म अभिनेत्री किरण खेर का आज जन्मदिन है ( kirron kher birthday ). उनका जन्म 14 Jun 1955 को पंजाब में हुआ. वह टीवी कलाकार के साथ-साथ वर्तमान मे चण्डीगढ़ संसदीय ( Kirron Kher Chandigarh BJP ) क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद भी हैं.

किरण खेर का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई चंडीगढ़ से की है, अब बात उनकी शादी की करें तो किरण खेर की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी जो कि एक बिजनेसमैन हैं. लेकिन कुछ ही साल बाद दोनो के बीच में तलाक हो गया. गौतम से तलाक लेने के बाद किरण ने अपने को स्टार अनुपम खेर से शादी कर ली. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम सिकंदर खेर है.

kiran kher birthday today
फिल्म अभिनेत्री किरण खेर का आज जन्मदिन

फिल्मी करियर

किरण खेर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में पंजाबी फिल्म 'आसरा प्यार दा' से की थी. उन्होंने 1996 में अमरीश पुरी के साथ 'सरदारी बेगम' में काम किया, जो काफी चर्चित भी रही. किरण ने अपनी एक्टिंग की असली छाप 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' से छोड़ी. उनकी एक्टिंग की हर किसी ने सराहना की थी.

यह भी पढ़ें: मायावती पर मजाक कर बुरे फंसे रणदीप हुड्डा, अब राजनीतिक विरोध भी शुरू

सामाजिक कार्यों में योगदान

किरण खेर कई सालों से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाए गए अभियान 'लाडली' में अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही वे कैंसर के खिलाफ चलाए गए अभियान 'रोको कैंसर' से भी जुड़ी रहीं. साल 2009 में वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं. उन्होंने देश भर में पार्टी के लिए प्रचार भी किया. 2011 में चंडीगढ़ में हुए नगर निगम चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए अहम रोल निभाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.