चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) के एक और खेल में भारतवासियों के लिए खुशी की खबर है. घुड़सवारी में भारत की पदक जीतने की उम्मीदें जग गई हैं. फवाद मिर्जा जंपिंग इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई (Fawad Mirza Qualified Horse Riding) कर गए हैं. वो क्वालिफिकेशन राउंड में 25वें स्थान पर रहे. बता दें कि टॉप 25 घुड़सवारों को ही फाइनल में जगह मिलती है. घुड़सवारी बेंगलुरु में जन्मे मिर्जा को विरासत में मिली थी.
उनके पिता डॉक्टर हसनिन मिर्जा एक घुड़सवार पशु चिकित्सक हैं और घोड़ों के प्रति स्नेह को उन्होंने अपने बेटों फवाद और एली आस्कर में भी जगाया. फवाद के पिता 61वीं घुड़सवार सेना में सेना अधिकारी थे और राष्ट्रपति के बॉडी गार्ड का जिम्मा संभालते थे. जकार्ता 2018 में मिर्जा 1982 के बाद से घुड़सवारी स्पर्धा में एशियाई खेलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. मिर्जा ने 26.40 के जम्पिंग स्कोर के साथ रजत पदक जीता.
ये भी पढ़ें-