सुजानगढ़. जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील के साथ राकेश टिकैत सुजानगढ़ पहुंचे. किसान नेता टिकैत और जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मिल नागौर जाते समय भोजलाई चौराहे पर सरपंच विश्वजीत कस्वां के आवास पर कुछ देर रुके. जहां पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनकी अगवानी की. इस दौरान टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसानों के मामले में सरकार पिछले कई दिनों से चुप है.
टिकैत ने आगे कहा कि केंद्र सरकार अब धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के मामले में नया फॉर्मूला लाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों को छोटे-बड़े किसानों के रूप में बांट रही है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन छोटे किसानों का है और छोटे किसानों को एमएसपी का फायदा नहीं मिल रहा है. साथ ही उन्होंने सुजानगढ़ में 77 दिनों से किसानों के चल रहे धरने पर किसानों का आभार जताया और कहा कि देश का किसान एक है. प्रदर्शन दिल्ली की तरफ बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:राकेश टिकैत पर बरसे अनिल विज, बोले- टिकैत की बात उनके नेता ही नहीं मानते
उन्होंने कहा कि मंडिया बंद हैं, देश की संसद में अब किसानों की फसल की खरीद होगी. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को लुटेरा बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कभी भी भाग जाएगी. टिकैत ने कहा कि छोटे किसान आगे बढ़ कर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान एमएसपी का फायदा लेकर रहेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैमरे और कलम पर बंदूक का पहरा है. इस दौरान टिकैत के साथ बड़ी संख्या में किसान नेता साथ थे.
ये भी पढ़ें:टिकैत के बयान पर फसलों को कुर्बान कर रहे किसान, सालभर की मेहनत हो रही बर्बाद