चंडीगढ़: चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारिखों की घोषणा हो चुकी है. चुनावी हलचल अब रफ्तार पकड़ने की तैयारी में है. सभी पार्टियां जीत की जंग के लिए मैदान में उतरने ही वाली हैं. चुनाव की घोषणा होते ही हरियाणा के राजनीतिक नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपील करना भी शुरु कर दिया है.
चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस कर ये साफ कर दिया है कि 12 अप्रैल को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होंगे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने टवीट कर जनता से फिर से मोदी सरकार लाने की गुजारिश की है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की सातों सीटों पर झाड़ू पर मोहर लगाने के लिए टवीट किया है.
वहीं दुष्यंत चौटाला ने टवीट कर जनता से जमीनी मुद्दों को लेकर वोट देने की उम्मीद की. साथ ही युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
सहकारिता मंत्री कुष्ण पाल गुर्जर ने 12 अप्रैल को हरियाणा को तैयार रहने का संदेश दिया.
आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद ने चुनाव की तारिख तय होने पर स्वागत किया है. उन्होंने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को योद्धा बताते हुए मैदान में उतरने की बात कही.
इनेलो पार्टी की ओर से भी टवीट कर अभय चौटाला ने नए वोटर्स से पार्टी में विश्वास कर वोट डालने की अपील की.