ETV Bharat / state

फेसबुक से हुआ दो दिलों का मिलन, हरियाणा के दिव्यांग युवक ने झारखंड की दिव्यांग बेटी से रचाई शादी - हरियाणा के दिव्यांग ने झारखंड की महिला से की शादी

गिरिडीह में फेसबुक के जरिए दो जिंदगियों का मिलन हो सका है. हरियाणा के एक दिव्यांग युवक ने झारखंड की एक लड़की का हाथ थामा (Divyang youth of Haryana married Jharkhand girl) और पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा किया है.

Divyang youth of Haryana married Jharkhand girl
Divyang youth of Haryana married Jharkhand girl
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 10:43 PM IST

झारखंड/चंडीगढ़: झारखंड में फेसबुक के माध्यम से दो दिलों का मिलन हुआ है और बात शादी तक पहुंच गई. खास बात ये है कि युवक और युवती दोनों ही दिव्यांग हैं. युवक हरियाणा का रहने वाला है, जबकि युवती गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है (Divyang youth of Haryana married Jharkhand girl ). दोनों बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भगवान शिव का साक्षी लेकर दांपत्य जीवन में बंध गए हैं. दोनों शादी के बाद बेहद खुश नजर आए.

दिव्यांग युवती के लिए जीवनसाथी की तलाश के लिए फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पहल की गई थी. जिसके बाद हरियाणा के एक दिव्यांग युवक को लड़की पसंद आई और उसने शादी करने का फैसला कर लिया. इसके बाद उसने लड़की के परिजनों से बात की और फिर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ हरियाणा का युवक बगोदर बारात लेकर पहुंच गया. दोनों ने गुरुवार को बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भगवान शिव को साक्षी मानकर शादी कर ली.

फेसबुक से हुआ दो दिलों का मिलन, हरियाणा के दिव्यांग युवक ने झारखंड की दिव्यांग बेटी से रचाई शादी

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में पेड़ पर फंदे से लटका मिला नेपाली युवक का शव, शरीर पर कई जगह चोट के निशान

यह विवाह बगैर किसी दहेज के हुआ है. दूल्हा दिलीप भी दिव्यांग है और एक प्राइवेंट कंपनी में काम करता है. वहीं दुल्हन का नाम रेणु कुमारी है और विकलांग मानव सेवा केंद्र की सिलाई प्रशिक्षिका के रूप में काम करती थी. परिणय सूत्र में बंधने के बाद युवक ने बताया कि हरियाणा में एक दिव्यांग संघ संचालित होता है और वह उसका सदस्य है. उसने बताया कि बताया कि उसने बिना किसी दहेज के ये शादी की है. उन्होंने अन्य दिव्यांग युवक-युवतियों से अपील की है कि वे भी अपने अनुसार शादी बगैर दहेज के करें.

झारखंड/चंडीगढ़: झारखंड में फेसबुक के माध्यम से दो दिलों का मिलन हुआ है और बात शादी तक पहुंच गई. खास बात ये है कि युवक और युवती दोनों ही दिव्यांग हैं. युवक हरियाणा का रहने वाला है, जबकि युवती गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है (Divyang youth of Haryana married Jharkhand girl ). दोनों बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भगवान शिव का साक्षी लेकर दांपत्य जीवन में बंध गए हैं. दोनों शादी के बाद बेहद खुश नजर आए.

दिव्यांग युवती के लिए जीवनसाथी की तलाश के लिए फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पहल की गई थी. जिसके बाद हरियाणा के एक दिव्यांग युवक को लड़की पसंद आई और उसने शादी करने का फैसला कर लिया. इसके बाद उसने लड़की के परिजनों से बात की और फिर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ हरियाणा का युवक बगोदर बारात लेकर पहुंच गया. दोनों ने गुरुवार को बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भगवान शिव को साक्षी मानकर शादी कर ली.

फेसबुक से हुआ दो दिलों का मिलन, हरियाणा के दिव्यांग युवक ने झारखंड की दिव्यांग बेटी से रचाई शादी

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में पेड़ पर फंदे से लटका मिला नेपाली युवक का शव, शरीर पर कई जगह चोट के निशान

यह विवाह बगैर किसी दहेज के हुआ है. दूल्हा दिलीप भी दिव्यांग है और एक प्राइवेंट कंपनी में काम करता है. वहीं दुल्हन का नाम रेणु कुमारी है और विकलांग मानव सेवा केंद्र की सिलाई प्रशिक्षिका के रूप में काम करती थी. परिणय सूत्र में बंधने के बाद युवक ने बताया कि हरियाणा में एक दिव्यांग संघ संचालित होता है और वह उसका सदस्य है. उसने बताया कि बताया कि उसने बिना किसी दहेज के ये शादी की है. उन्होंने अन्य दिव्यांग युवक-युवतियों से अपील की है कि वे भी अपने अनुसार शादी बगैर दहेज के करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.