चंडीगढ़: दिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिन लोगों ने 10 साल के अपने राज में हरियाणा को खोखला बनाया वो देश को बचाने की बात नहीं कर सकते.
भारत बचाओ रैली पर दुष्यंत का कटाक्ष
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन लोगों के राज में जीजा जी स्कैम, टूजी स्कैम हुआ, थ्री जी और फोर जी स्कैम और कोयला घोटाला हुआ वो देश को बचाने की बात नहीं कर सकते. दुष्यंत ने कहा कि ये वो लोग थे जिन्होंने हरियाणा प्रदेश की 73 हजार एकड़ जमीन बेचकर किसानों को बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें- भारत बचाओ रैली में मोदी सरकार पर बरसे हुड्डा, 'आज बर्बादी की कगार पर देश का किसान'
'हम किसान का एक-एक दाना खरीदेंगे'
वहीं दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के एफसीआई पर दिए गए बयान पर कहा कि हरियाणा सरकार किसान का एक एक दाना खरीदेगी. दुष्यंत ने कहा कि अगर केंद्र का कोई ऐसा नोटिफिकेशन आएगा तो भी हरियाणा सरकार किसानों एक एक दाने की खरीद करेगी.
'साल 2020 लेबर ईयर के रूप में मनाया जाएगा'
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साल 2020 को लेबर ईयर के रूप में माना जाएगा. करीब 17 लाख पंजीकृत श्रमिक हरियाणा में है और सभी श्रमिकों को अधिकार मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के सभी कारखानों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा. कारखानों और निर्माण स्थलों पर कर्मचारियों-श्रमिकों की सुरक्षा और सुविधा का जायजा लिया जाएगा. उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा.
'राइस मिलों का होगा फिजिकल वेरिफिकेशन'
राइस मिलों की फिजिकल वेरीफिकेशन पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 19 दिसंबर से दोबारा राइस मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन होगी. जिसमें बॉडीकॉन कैमरों के साथ विभाग के अधिकारी फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे. उन्होंने कहा कि मिलर्स गलत कार्रवाई का आरोप ना लगा सकें इसलिए बॉडी कैमरा के साथ फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जाएगी.