नई दिल्ली/चंडीगढ़: राम रहीम और आसाराम के बाद अब हरियाणा में एक और बाबा अपनी करतूतों के लिए चर्चा में आया है. आरोपों के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम में बहेडा कला गांव के बाबा ज्योतिगिरी महाराज कई महिलाओं के साथ यौन शोषण में संलिप्त थे. अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है जिसमें गुरुग्राम में एक बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
गुरुग्राम के स्वयंभू बाबा पर लगा यौन शोषण का आरोप
पीड़िता के मुताबिक बाबा पिछले 20 सालों से गुरूग्राम में बने उस आश्रम में रह रहा है और कई महिलाओं और लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न कर चुका है. पीड़िता के मुताबिक बाबा को कई राजनीतिक पार्टियों का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण पुलिस तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि मामला तूल पकड़ने पर अब आश्रम के 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
डीसीडब्ल्यू ने की तुरंत कार्रवाई की मांग
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की पूरी जांच की मांग की है. उन्होंने सीएम खट्टर से बाबा और उसके सहयोगियों के खिलाफ तत्काल एफ आई आर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी के लिए कहा है. साथ ही अनुरोध किया है कि उस अनजान लड़की और बाबा के कारण में महिलाओं और लड़कियों को तुरंत न्याय दिया जाए.
'ऐसे लोग समाज पर धब्बा'
इस पूरे मामले पर आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोग जो अपने निजी फायदे के लिए धर्म का सहारा लेते हैं और लाखों लोगों की भावनाओं और उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं. उस समाज पर एक धब्बा है मुझे उम्मीद है कि उस बाबा की गैरकानूनी गतिविधियों की विस्तृत जांच की जाएगी और जल्द से जल्द उसके ऊपर एफआईआर दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया जाएगा.
दिल्ली महिला आयोग तक कैसे पहुंची बात
दरअसल दिल्ली महिला आयोग में एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर गुरुग्राम में आश्रम बनाकर रह रहे एक बाबा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. ज्योति गिरी नाम के एक स्वयंभू बाबा जोकि गुरुग्राम के बहोड़ा कलां में महाकाल मंदिर में रहता है और वही आश्रम में कई नाबालिक लड़कियों के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है.