दिल्ली/चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस हर वर्ग को साधने की कवायद में लग गई है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद हर वर्ग को साथ लाने की बात कर रही है. यही कारण है कि हरियाणा कांग्रेस के दो दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने अति पिछड़े वर्ग के लोगों से मुलाकात की है. इस मुलाकात के कई राजनीतिक मतलब निकाले जा सकते हैं.
'बीजेपी ने अति पिछड़े वर्ग को किया अनदेखा'
अति पिछड़े वर्ग से मुलाकात के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के सभी साथी, जिन्हें बीजेपी ने अनदेखा किया उससे उनमें काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि चाहे वो क्रीमी लेयर की डेफिनेशन से छेड़छाड़ की बात हो या कैबिनेट और हरियाणा में प्रतिनिधित्व ना मिलने की बात हो, इन सारे मुद्दों पर उन्होंने चर्चा की.
'हम दलितों की हर बात का करते हैं समर्थन'
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने पिछड़े वर्ग को पूरा आश्वासन दिया है कि उनकी सारी मांगे जायज हैं. चाहे वो लोकसभा या विधानसभा में प्रतिनिधित्व बढ़ाने की बात हो या रोहिणी आयोग बनाने के बात हो, वो सारी मांगों का समर्थन करते हैं.
दीपेंद्र ने खिलाड़ियों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा कि क्या सरकार ने कसम खाई थी कि 5 साल तक वो उनका तिरस्कार करेंगे. उस पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया कि उन्हें इससे बहुत पीड़ा हुई है और वो उनका समर्थन करते हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कटौती की गई है वो तुरंत वापस ली जाए.