दिल्ली/ चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री अनिल विज के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को 'लंगड़ा घोड़ा' और 'रिजेक्टेड माल' वाले बयान पर पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार और मंत्री अहंकार में डूब गए हैं.
'अहंकार में डूबे हैं मुख्यमंत्री और मंत्री'
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कभी मुख्यमंत्री अपनी जीत की तुलना बांग्लादेश पर भारत की जीत से करते हैं. कभी वो गर्दन काटने का बयान देते हैं तो कभी उनके मंत्री किसी को लगड़ा घोड़ा कहते हैं. इस तरह के बयान से साफ है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं. ये लोग देश प्रेम की भावना को राजनीति के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं
जल्द फूटेगा घमंड से भरा घड़ा - दीपेंद्र
दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि जनता बताए कि क्या विज साहब की लंगड़ा घोड़ा और रिजेक्टेड माल की शब्दावली उचित है ? उन्होंने कहा कि इनका घमंड का घड़ा भर चुका है और ये घड़ा बहुत जल्द टूटने वाला है.
ये भी पढ़िए: विनेश फोगाट को 2020 के टोक्यो ओलंपिक का टिकट, क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान
'लाठीचार्ज सरकार की असंवेदनशीलता का प्रतीक'
गेस्ट टीचर्स पर हुए लाठीचार्ज पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लाड़ी चार्ज दिखाता है ये सरकार कितनी असंवेदनशील हो चुकी है. किसी भी हाल में लाठीचार्ज करना उचित नहीं था. वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भी निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इन 100 दिनों में मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की बैंड बज दी है. देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है. देश में चीन के युद्ध के बाद ये सबसे बड़ी बेरोजगारी है.