चंडीगढ़: हरियाणा लोकसभा चुनावों में अपनी किसमत अजमा रहे 10 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले लंबित हैं. कांग्रेस, बीजेपी, आईएनएलडी और जेजेपी/'आप' से संबंध रखने वाले इन नेताओं पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, डकैती, हत्या का प्रयास से लेकर सड़क रोकने और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने जैसे मामले शामिल है.
अशोक तंवर
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, जो कि सिरसा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं, पर एक सरकारी कर्मचारी (अधिकारी) के निर्देशों की उल्लंघना का मामला यूपी के देवरिया में 2007 में दर्ज करवाया गया था.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सोनीपत से उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीबीआई और ईडी द्वारा दायर मामलों का सामना कर रहे हैं. हुड्डा पर चार सीबीआई मामले चल रहे हैं . उन पर एक गुरुग्राम के खेड़ी ढोला पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर और हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पद के दुरुपयोग का मामला ईडी में लंबित है. हुड्डा के खिलाफ मानेसर लैंड स्कैम और एजेएल को प्लाट अलॉटमेंट मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट भी दायर की हुई है.
अवतार सिंह भड़ाना
कांग्रेस से फरीदाबाद के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना पर सरकारी कर्मचारी (अधिकारी ) द्वारा दिए गए आदेशों की उल्लघंना के साथ-साथ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी चल रहा है . यह मामला इलाहाबाद अदालत में विचाराधीन है, जिसकी FIR 2012 में दर्ज की गई थी .
निर्मल सिंह
कुरुक्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर डकैती का मामला विचाराधीन है .
रामपाल वाल्मीकि
आईएनएलडी के अंबाला रामपाल वाल्मीकि पर छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है.
बलवान फौजी
हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल के भिवानी/महेंद्रगढ़ से उम्मीदवार बलवान फौजी को एक मामले में एक साल की सजा सुनाई गई. इस मामले में उनको ट्रायल कोर्ट द्वारा प्रोविजन पर छोड़ दिया गया था . उन पर एक अन्य मामला हत्या के प्रयास का भी लंबित है.
सुरेश कोंथ
आईएनएलडी के हिसार से उम्मीदवार सुरेश कोंथ पर बरवाला और नारनौद में चार एफआईआर दर्ज हैं . कोंथ पर सड़क रोकने और हाईवे लॉज के उल्लंघन करने के मामले चल रहे हैं.
प्रदीप देशवाल
रोहतक से जेजेपी के उम्मीदवार प्रदीप देशवाल पर दंगे भड़काने, बिना अनुमति जनसभा करना, हथियारों के साथ दंगे करने के तीन मामले विचाराधीन हैं . यह मामले उन पर फरवरी, 2016 से अक्टूबर 2018 के बीच दर्ज किए गए हैं .
नवीन जयहिंद
हरियाणा में आप के प्रदेश अध्यक्ष और जेजेपी/आम आदमी पार्टी गठबंधन के फरीदाबाद से उम्मीदवार नवीन जयहिंद पर राजनीतिक आंदोलन के पांच मामले चल रहे हैं , इसमें से एक पानीपत में दो रोहतक में और दो नई दिल्ली में दर्ज हैं.
दिग्विजय चौटाला
जेजेपी/आप के सोनीपत से उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने अपने एफिडेविट में बताया है कि उन पर 19 जनवरी, 2015 में लुधियाना के हातुर पुलिस स्टेशन में हेट स्पीच का मामला एफआईआर. नंबर 5 के तहत दर्ज किया गया था .