ETV Bharat / state

कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, चंडीगढ़ प्रशासन ने भी जारी की एडवाइजरी - New Covid Variant

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने और चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को प्रशासन ने एडवाइजरी जारी (Corona advisory in Chandigarh) की है. जिसमें कोविड-19 से बचाव को लेकर जरूरी हिदायतें दी गई हैं. साथ ही जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील भी की गई है.

Corona advisory in Chandigarh
Corona advisory in Chandigarh
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 9:22 PM IST

चंडीगढ़: कोविड के बढ़ते मामलों (Corona cases increase in Chandigarh) ने एक बार फिर से चंडीगढ़ प्रशासन को जगाने का काम किया है. शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं. जिसकी वजह से प्रशासन ने शुक्रवार को एडवाइजरी (Corona advisory in Chandigarh) जारी की है. प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में लोगों को कोविड से बचाव को लेकर जरूरी हिदायतें दी गई हैं.

प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं. इसके अलावा बार-बार अपने हाथों को धोएं या सैनिटाइज करें. साथ ही भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें. बुखार या जुकाम हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. कोई भी किसी प्रकार की लापरवाही न बरते. बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट (New Covid Variant) पाया गया है, जो कि पहले वाले वेरिएंट से काफी घातक है.

ये भी पढ़ें- New Covid Variant : दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा सकता है यूरोपीय संघ

इस नए वेरिएंट में तेजी से परिवर्तन (म्यूटेशन) हो रहा है. नए वेरिएंट की पहचान बी.1.1.529 के रूप में हुई है. हालांकि चंडीगढ़ में अब तक इस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश को नए वेरिएंट और तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसी के बाद शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम एडवाइजरी जारी की.

चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों की बात करें तो कछ दिन पहले तक कोविड के केवल 22 मामले रह गए थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़कर 48 हो (Chandigarh active corona case) चुकी है. गुरुवार को 9 नए मामले सामने आए थे. जबकि शुक्रवार को भी 8 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन एक बार फिर से हरकत में आ गया है. कोविड के केसों को दोबारा बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने फिर से प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- CM मनोहर लाल ने PM मोदी से की मुलाकात, कृषि कानून सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में अभी तक कोविड के कुल 65 हजार 438 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 820 लोगों की मौत हुई है. अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो चंडीगढ़ में अभी तक 9 लाख 38 हजार 406 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, जबकि 6 लाख 17 हजार 804 लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

चंडीगढ़: कोविड के बढ़ते मामलों (Corona cases increase in Chandigarh) ने एक बार फिर से चंडीगढ़ प्रशासन को जगाने का काम किया है. शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन के चेहरे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं. जिसकी वजह से प्रशासन ने शुक्रवार को एडवाइजरी (Corona advisory in Chandigarh) जारी की है. प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में लोगों को कोविड से बचाव को लेकर जरूरी हिदायतें दी गई हैं.

प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि सभी लोग जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं. इसके अलावा बार-बार अपने हाथों को धोएं या सैनिटाइज करें. साथ ही भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें. बुखार या जुकाम हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. कोई भी किसी प्रकार की लापरवाही न बरते. बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट (New Covid Variant) पाया गया है, जो कि पहले वाले वेरिएंट से काफी घातक है.

ये भी पढ़ें- New Covid Variant : दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा सकता है यूरोपीय संघ

इस नए वेरिएंट में तेजी से परिवर्तन (म्यूटेशन) हो रहा है. नए वेरिएंट की पहचान बी.1.1.529 के रूप में हुई है. हालांकि चंडीगढ़ में अब तक इस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश को नए वेरिएंट और तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसी के बाद शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम एडवाइजरी जारी की.

चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों की बात करें तो कछ दिन पहले तक कोविड के केवल 22 मामले रह गए थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़कर 48 हो (Chandigarh active corona case) चुकी है. गुरुवार को 9 नए मामले सामने आए थे. जबकि शुक्रवार को भी 8 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन एक बार फिर से हरकत में आ गया है. कोविड के केसों को दोबारा बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने फिर से प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- CM मनोहर लाल ने PM मोदी से की मुलाकात, कृषि कानून सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में अभी तक कोविड के कुल 65 हजार 438 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 820 लोगों की मौत हुई है. अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो चंडीगढ़ में अभी तक 9 लाख 38 हजार 406 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, जबकि 6 लाख 17 हजार 804 लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.