चंडीगढ़: ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को एसोसिएशन ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी रणनीति की जानकारी दी. ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन और जनरल सेक्रेटरी मनोज चहल ने संयुक्त रूप से कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मजबूरन उन्हें ये ऐलान करना पड़ रहा है कि अगर अगले 5 दिनों में हमारी मांगे पूरी ना हुई, तो हम महापंचायत करके सीएम सिटी में चक्का जाम करेंगे. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि सरकार ने अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की, तो उनके पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें.
क्या है ठेकेदारों की मांगे? मुख्यमंत्री सहित सरकार द्वारा मांगी हुई एनहैंसमेंट की पिछले 2 साल से बकाया पेमेंटों का तुरंत भुगतान किया जाए. हरियाणा सरकार के तुगलकी फरमान. जिसमें बिटुमिन सिर्फ पानीपत की सरकारी रिफाइनरी से ही खरीदने को कहा गया है, उस फैसले को सरकार वापस ले और हमें अप्रूव्ड रिफाइनरी से बिटुमिन खरीदने की इजाजत दे. भारत सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी कोविड के चलते 3% फाइनेंशियल रिलीफ जारी करें. नाबार्ड व अन्य संस्थाओं के तर्ज पर 4 सालों तक प्रोजेक्ट की मेंटेनेंस के भी भुगतान मिले.