चंडीगढ़: कांग्रेस के बड़े नेता और नगर कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया है. वो अपने गांव दढ़वा में चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. इस मौके पर उनके सैकड़ों समर्थक ने भी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने कहा कि वे भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं बल्कि यह तो उनकी घर वापसी है. वे और उनका परिवार पहले भाजपा के ही कार्यकर्ता थे, लेकिन पारिवारिक मुद्दों के चलते उन्हें भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाना पड़ा था.
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए पिछले 12-13 सालों से उन्होंने चंडीगढ़ के ग्रामीण इलाकों में काफी काम करवाए हैं. ग्रामीण इलाकों में आज भी बहुत से मुद्दे हैं. जिन्हें ठीक करवाना बाकी है.