दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए सीएम ने बैठक बुलाई है. बैठक दिल्ली के हरियाणा भवन में जारी है.इस बैठक के बाद के तय नामों की लिस्ट भाजपा हाईकमान को सौंपी जाएगी.
इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश भाजपा के प्रभारी डॉ. अनिल जैन, संगठन मंत्री सुरेश भट सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों को पैनल तैयार कर लिया गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के दिल्ली स्थित निवास हुई चार घंटे की मैराथन में प्रत्याशियों का नाम लगभग तय कर लिए गए हैं.