नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम बजट 2021 पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान आर्थिक कठिनाई थी फिर भी ये बजट संतुलित और लोकहित का है. सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ हर चीज का ध्यान रखा गया है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस बजट का लाभ सामान्य समाज को होगा. उन्होंने कहा कृषि क्षेत्र की उन्नति के लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. पशुपालन और डेयरी के लिए बजट में बात है. साथ ही कपास के किसानों के के लिए साढ़े 25 हजार करोड़ का प्रावधान है.
ये भी पढे़ं- बीजेपी के कार्यकाल का सबसे बेहतर बजट, हर वर्ग का रखा गया ध्यान- एक्सपर्ट
उन्होंने कहा कि अब सरकार का एक देश एक राशन पर विशेष फोकस रहेगा. साथ ही उच्च शिक्षा के लिए अलग से कमीशन गठन करने का फैसला है. सीएम ने कहा कि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के लिए 50 हजार करोड़ की राशि रखी गई है. ये बड़ा कदम है.
स्वास्थ्य बजट पिछले बजट से 135 प्रतिशत बढ़ा है. कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान है. सीएम ने कहा कि परिवहन मंत्रालय के लिए 1 लाख 18 हजार करोड़ रखे हैं, जितना परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होगा उतनी देश की आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें- हेल्थ सेक्टर के बजट में 137 % इजाफा, ₹94 हजार करोड़ से बढ़कर ₹2.24 लाख करोड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दी गई है. इसमें बीमा कंपनियां मजबूत होंगी. उन्होंने कहा कि कई सारी वस्तुओं को इस बजट में सस्ता किया गया है. बजट संतुलित है, मेक इन इंडिया का ध्यान रखा गया है.