ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार - हरियाणा सरकार के 100 दिन

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने अपनी सरकार के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उनके साथ डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भी मौजूद रहे.

manohar lal presented 100 days report card
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 8:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान जहां उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के हित में दिन-रात कार्य करते हुए 100 से भी ज्यादा काम किए हैं. सरकार की इस पहल से प्रदेश के 2.5 करोड़ लोग काफी हद तक संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पीर-पैगम्बरों, साधू-संतों और महापुरुषों की धरा रही है. उन्होंने धर्मनगरी करुक्षेत्र में 5 एकड़ जमीन में गुरु रविदास धाम बनाने की घोषणा भी की ताकि युवा पीढ़ी गुरु रविदास की शिक्षाओं से सीख ले सके.

सीएम ने रखा 100 दिनों का लेखाजोखा
100 दिनों के कार्यकाल के दौरान किए गए मुख्य कार्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप पांच साल तक एक स्थिर सरकार देने के लिए न्यूनतम सांझा कार्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया गया. सबसे पहले हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर के दायरे में स्थापित करने का निर्णय लिया गया. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की मान्यता पांच वर्ष से बढ़ाकर सात वर्ष की गई.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा

'100 दिनों में किए गए कई अहम काम'
उन्होंने कहा कि 100 दिनों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसमेंवर्ष 2020 को ‘सुशासन संकल्प वर्ष’ के रूप में मनाने, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और सुरक्षा पेंशन 2000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 2250 रुपये मासिक करना शामिल है. इसके अलावा हरियाणा भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत भवन निर्माण कार्यों से जुड़े कामगारों की पेंशन बोर्ड की तरफ से 500 रुपये अतिरिक्त अर्थात 2750 रुपये मासिक करने का निर्णय लिया गया है.

'शराब के ठेके गांव की आबादी से बाहर करने का निर्णय'
सीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की मांग के अनुसार शराब के ठेके गांव की आबादी से बाहर खोलने का निर्णय लिया गया और वर्ष 2020-21 आगामी वित्त वर्ष के दौरान 872 ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. इसके अलावा विधायक अपने विधान सभा क्षेत्र में पांच करोड़ रुपये तक के विकास कार्य अपने स्तर पर करवा सकेंगे. इसके लिए विधायकों से ऐसे कार्यों के अनुमान भेजने को कहा गया है.

'ये बजट सत्र होगा एतिहासिक'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि गठबंधन सरकार का पहला बजट एतिहासिक होगा, कृषि, सेवा, रिअल एस्टेट, उद्योग जैसे क्षेत्रों के सभी स्टेक होल्डर्स से 6 प्री-बजट बैठकें की गई हैं. विधायकों से भी बजट पर सुझाव मांगने के लिए 17, 18 और 19 फरवरी को प्री-बजट चर्चा की जाएगी. इसके लिए सभी विधायकों को अर्धसरकारी पत्र लिखे गए हैं.

कई योजनाओं का किया गया विस्तार-सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि 100 दिनों की अवधि में जिन कई योजनाओं का विस्तार किया गया. उनमें भावान्तर भरपाई योजना के तहत अब सब्जी और फलों की 10 फसलों को शामिल किया गया है. पहले इसमें आलू, प्याज, टमाटर और गोभी तो थी, अब गाजर, शिमला मिर्च, बैंगन, अमरूद और किन्नू को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने अब हरियाणा में बोला हमला, ऐसे बचाएं अपनी फसल

उन्होंने बताया कि नलकूप बिजली बिल जुर्माना माफी योजना -2019 का दायरा 15 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया गया है. 100 दिनों में 71322 किसानों के नलकूप बिजली बिलों के 15.46 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि माफ की गई. सहकारी बैंकों के फसली ऋणों के लिए एक-मुश्त निपटान स्कीम लागू की गई, जिसके तहत उन किसानों को पुन: ऋण का लाभ दिया जाएगा जिनके खाते एनपीए हो चुके थे.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान जहां उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के हित में दिन-रात कार्य करते हुए 100 से भी ज्यादा काम किए हैं. सरकार की इस पहल से प्रदेश के 2.5 करोड़ लोग काफी हद तक संतुष्ट हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पीर-पैगम्बरों, साधू-संतों और महापुरुषों की धरा रही है. उन्होंने धर्मनगरी करुक्षेत्र में 5 एकड़ जमीन में गुरु रविदास धाम बनाने की घोषणा भी की ताकि युवा पीढ़ी गुरु रविदास की शिक्षाओं से सीख ले सके.

सीएम ने रखा 100 दिनों का लेखाजोखा
100 दिनों के कार्यकाल के दौरान किए गए मुख्य कार्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप पांच साल तक एक स्थिर सरकार देने के लिए न्यूनतम सांझा कार्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया गया. सबसे पहले हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर के दायरे में स्थापित करने का निर्णय लिया गया. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की मान्यता पांच वर्ष से बढ़ाकर सात वर्ष की गई.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा

'100 दिनों में किए गए कई अहम काम'
उन्होंने कहा कि 100 दिनों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. जिसमेंवर्ष 2020 को ‘सुशासन संकल्प वर्ष’ के रूप में मनाने, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और सुरक्षा पेंशन 2000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 2250 रुपये मासिक करना शामिल है. इसके अलावा हरियाणा भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत भवन निर्माण कार्यों से जुड़े कामगारों की पेंशन बोर्ड की तरफ से 500 रुपये अतिरिक्त अर्थात 2750 रुपये मासिक करने का निर्णय लिया गया है.

'शराब के ठेके गांव की आबादी से बाहर करने का निर्णय'
सीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की मांग के अनुसार शराब के ठेके गांव की आबादी से बाहर खोलने का निर्णय लिया गया और वर्ष 2020-21 आगामी वित्त वर्ष के दौरान 872 ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. इसके अलावा विधायक अपने विधान सभा क्षेत्र में पांच करोड़ रुपये तक के विकास कार्य अपने स्तर पर करवा सकेंगे. इसके लिए विधायकों से ऐसे कार्यों के अनुमान भेजने को कहा गया है.

'ये बजट सत्र होगा एतिहासिक'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि गठबंधन सरकार का पहला बजट एतिहासिक होगा, कृषि, सेवा, रिअल एस्टेट, उद्योग जैसे क्षेत्रों के सभी स्टेक होल्डर्स से 6 प्री-बजट बैठकें की गई हैं. विधायकों से भी बजट पर सुझाव मांगने के लिए 17, 18 और 19 फरवरी को प्री-बजट चर्चा की जाएगी. इसके लिए सभी विधायकों को अर्धसरकारी पत्र लिखे गए हैं.

कई योजनाओं का किया गया विस्तार-सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि 100 दिनों की अवधि में जिन कई योजनाओं का विस्तार किया गया. उनमें भावान्तर भरपाई योजना के तहत अब सब्जी और फलों की 10 फसलों को शामिल किया गया है. पहले इसमें आलू, प्याज, टमाटर और गोभी तो थी, अब गाजर, शिमला मिर्च, बैंगन, अमरूद और किन्नू को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने अब हरियाणा में बोला हमला, ऐसे बचाएं अपनी फसल

उन्होंने बताया कि नलकूप बिजली बिल जुर्माना माफी योजना -2019 का दायरा 15 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया गया है. 100 दिनों में 71322 किसानों के नलकूप बिजली बिलों के 15.46 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि माफ की गई. सहकारी बैंकों के फसली ऋणों के लिए एक-मुश्त निपटान स्कीम लागू की गई, जिसके तहत उन किसानों को पुन: ऋण का लाभ दिया जाएगा जिनके खाते एनपीए हो चुके थे.

Intro:एंकर -
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में प्रदेश की जनता के हित में दिन रात कार्य करते हुए 100 से भी ज़्यादा काम किये है। सरकार की इस पहल से प्रदेश के 2.5 करोड लोग काफी हद तक संतुष्ट है। मुख्यमंत्री सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल के दौरान लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयों व योजनाओं के बारे जानकारी देने के लिए बुलाए गये एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी उपस्थित थे । Body:वीओ -
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को हरयाणा निवास में राज्य सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों पर जानकारी देने के लिए बुलाए गए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन 100 दिनों में पिछले कार्यकाल के दौरान किए गये विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाया है और कई योजनाओं का विस्तार किया गया है तथा कई नई योजनाएं लागू की गई हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश पीर-पैगम्बरों व साधू-संतों व महापुरुषों की धरा रही है । इस अवसर पर उन्होंने धर्म क्षेत्र करुक्षेत्र में 5 एकड़ जमीन में गुरु रविदास धाम बनाने की घोषणा भी की ताकि युवा पीढ़ी गुरु रविदास की शिक्षाओं से सीख ले । 100 दिनों के कार्यकाल के दौरान किए गये मुख्य कार्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं के अनुरूप पांच साल तक एक स्थिर सरकार देने के लिए न्यूनतम सांझा कार्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया गया। सबसे पहले हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र 50 किलोमीटर के दायरे में स्थापित करने का निर्णय लिया गया । हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की मान्यता पांच वर्ष से बढ़ाकर सात वर्ष की गई ।
बाइट - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
वीओ -
उन्होंने कहा कि 100 दिनों में लिए गये कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों में वर्ष 2020 को ‘सुशासन संकल्प वर्ष’ के रूप में मनाने, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 2250 रुपये मासिक करने का और हरियाणा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत भवन निर्माण कार्यों से जुड़े कामगारों की पेंशन बोर्ड की तरफ से 500 रुपये अतिरिक्त अर्थात 2750 रुपये मासिक करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की मांग के अनुरूप शराब के ठेके गांव की आबादी से बाहर खोलने का निर्णय लिया गया और वर्ष 2020-21 आगामी वित्त वर्ष के दौरान 872 ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है। इसके अलावा विधायक अपने विधान सभा क्षेत्र में पांच करोड़ रुपये तक के विकास कार्य अपने स्तर पर करवा सकेंगे इसके लिए, विधायकों से ऐसे कार्यों के अनुमान भेजने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि गठबंधन सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक होगा, कृषि, सेवा, रिअल एस्टेट, उद्योग एवं मन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों के सभी स्टेक होल्डर्स से छ: प्री-बजट बैठकें की गई है। विधायकों से भी बजट पर सुझाव मांगने के लिए 17, 18 व 19 फरवरी को प्री-बजट चर्चा की जाएगी। इसके लिए सभी विधायकों को अर्धसरकारी पत्र लिखे गये हैं।
बाइट - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
वीओ -
मुख्यमंत्री ने बताया कि अधीनस्थ न्यायालयों के कामकाज में हिन्दी भाषा का उपयोग उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति भी हिन्दी भाषा उपलब्ध करवाने के लिए मंत्रीमण्डल ने स्वीकृति प्रदान की है। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को पत्र लिखा गया है कि इस सम्बन्ध में वे आगे की कार्यवाही के लिए भारत के राष्ट्रपति को लिखें। हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए निर्णय लिया गया है तथा उद्यमियों को यह सर्वे करने के लिए कहा गया है कि हरियाणा के कितने प्रतिशत युवक उनकी इकाइयों में कार्य कर रहे हैं। भविष्य में आगें की भर्तियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत का लाभ देना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हर परिवार में एलपीजी गैस उपलब्ध करवाई गई थी, उसी तर्ज पर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया और प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर जल उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है । दो लाख से अधिक जल कनैक्शन नियमित किए जा चुके हैं। केन्द्र सरकार ने इसका लक्ष्य वर्ष 2024 तक रखा है लेकिन हरियाणा सरकार ने इसका लक्ष्य वर्ष 2022 तक निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि डॉक जॉन वाले 36 ब्लॉकों में भू-जल सुधार के लिए अटल भूजल योजना का शुभारम्भ किया गया है। केन्द्र सरकार की ओर से 712 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिसमें से 150 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं ।
बाइट - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
वीओ -
मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्रीटेड वेस्ट वाटर पॉलिसी लागू करने का निर्णय लिया गया है तथा उपचारित जल का बागवानी व अन्य कार्यों में पुन: उपयोग हो सकेगा। घग्गर नदी के एसटीपी प्लांटों पर इसे लागू किया जाएगा। लगभग 200 एसटीपी के 700 क्यसिक पानी को उपचारित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 की अनुपालना पर सभी सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक की कक्षा के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। पहले कक्षा 8वीं तक नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाती थी। उन्होंने बताया कि किसान के्रडिट कार्ड की तर्ज पर पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत की गई। उन्होंने बताया कि गांव को लाल डोरा मुक्त करने की अनूठी पहल भी की गई है । अब लोग लाल डोरे के अन्दर की सम्पत्तियों की भी खरीद फरोक्त कर सकेंगे। सब्जी व अनाज मण्डियों में किसानों व मजदूरों को किफायती भोजन उपलब्ध करवाने के लिए अटल किसान मजदूर कैंटीन की शुरूआत की गई है और हरियाणा परिवहन के बेड़े में अधिक बसें शामिल करने के लिए किलोमीटर स्कीम लागू करने का निर्णय लिया ।
बाइट - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा
वीओ -
मुख्यमंत्री ने बताया कि 100 दिनों की अवधि में जिन कई अन्य योजनाओं का विस्तार किया गया उनमें भावान्तर भरपाई योजना के तहत अब सब्जी व फलों की 10 फसलों को शामिल किया गया है। पहले यह आलू, प्याज, टमाटर व गोभी तो थी, अब गाजर, शिमला मिर्च, बैंगन, अमरूद व किन्नू को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि नलकूप बिजली बिल जुर्माना माफी योजना -2019 का दायरा 15 फरवरी, 2020 तक बढ़ाया गया है। 100 दिनों में 71322 किसानों के नलकूप बिजली बिलों के 15.46 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि माफ की गई। सहकारी बैंकों के फसली ऋणों के लिए एक-मुश्त निपटान स्कीम लागू की गई जिसके तहत उन किसानों को पुन: ऋण का लाभ दिया जाएगा जिनके खाते एनपीए हो चुके थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि शहरी सम्पत्ति कर में छूट। 31 जनवरी, 2020 तक जिन्होंने सभी देय बकाया अदा किए है उनको सम्पत्ति कर में 10 प्रतिशत छूट और मेडिकल व डेन्टल कॉलेजों में एमडी व एमएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ईडब्ल्यूएस व अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ मिलेगा ।
Conclusion: इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, पुरातत्व तथा संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक, मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अतिरिक्त प्रधान सचिव वी ऊमा शंकर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पीसी मीणा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.