ETV Bharat / state

Haryana Budget 2023: 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पेश करेंगे बजट, हरियाणा विधानसभा में हिंदी में शुरू होगा काम- ज्ञानचंद गुप्ता - श्रेष्ठ विधायक का अवॉर्ड

हरियाणा बजट सत्र 2023 फरवरी को पेश किया जाएगा. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे.

haryana budget session 2023
मुख्यमंत्री मनोहर लाल पेश करेंगे बजट
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:59 PM IST

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को मिडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बजट सत्र को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. जिसके बाद 2 दिन राजपाल के अभिभाषण पर चर्चा रहेगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे.

उन्होंने कहा कि बजट सत्र में लोकसभा की तर्ज पर अवकाश पीरियड होगा. उन्होंने कहा कि इस बार बजट की बारीकियों का अध्यनन भी होगा. इसमें किन बिंदुओं पर बदलाव की आवश्यकता है, ये माननीय सदस्य अलग-अलग कमेटियों के साथ मीटिंग कर इस पर मंथन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद कमेटियां वित्त मंत्री के समक्ष रिपोर्ट पेश करेंगी. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 16 मार्च से बजट पर चर्चा शुरू होगी. 16 से 21 मार्च तक बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

बिजनेस एडवाइजरी की बैठक में बजट सत्र की अवधि तय होगी, कितनी बढ़ाई जानी है, इस पर बैठक में फैसला होगा. स्पीकर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की अधिकृत भाषा हिंदी है, किन्ही वजहों से कामकाज में हिंदी का इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ. हमने फैसला लिया है, कि कामकाज हिंदी में ही होगा. नेवा की साइट पर हिंदी और इंग्लिश दोनों में देख सकते हैं. अधिकृत रूप से अब हिंदी में काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र को लेकर विपक्ष की तैयारी, 14 फरवरी को होगी हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक

उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद श्रेष्ठ विधायक का अवॉर्ड भी दिया जाएगा. इस बार बजट सत्र के लिए 48 सदस्यों ने 313 स्टार जबकि 17 मेंबर ने 165 अनस्टार सवाल भेजे हैं. 478 प्रश्न अभी तक आ चुके हैं. 14 कॉल अटेंशन प्रस्ताव आए हैं. 2 गैर सरकारी प्रस्ताव भी आए हैं. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सत्र से 5 दिन पहले तक पास होने वाले बिल सरकार को भेजने होते हैं. अभी तक कोई बिल सत्र में नहीं आया.

सत्र को लेकर 16 फरवरी को सुरक्षा को लेकर बैठक बुलाई गई है. वहीं, विधानसभा के बजट को लेकर स्पीकर ने कहा कि 90 से 95 करोड़ का विधानसभा का बजट रहता है. विधानसभा को ही मंजूरी लेनी पड़ती है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया है. उम्मीद हरियाणा विधानसभा को भी वित्तीय स्वयत्तता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Amit Shah haryana Visit: कल हरियाणा दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी शक्ति बूथ की मीटिंग लेंगे

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को मिडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बजट सत्र को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. जिसके बाद 2 दिन राजपाल के अभिभाषण पर चर्चा रहेगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे.

उन्होंने कहा कि बजट सत्र में लोकसभा की तर्ज पर अवकाश पीरियड होगा. उन्होंने कहा कि इस बार बजट की बारीकियों का अध्यनन भी होगा. इसमें किन बिंदुओं पर बदलाव की आवश्यकता है, ये माननीय सदस्य अलग-अलग कमेटियों के साथ मीटिंग कर इस पर मंथन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद कमेटियां वित्त मंत्री के समक्ष रिपोर्ट पेश करेंगी. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 16 मार्च से बजट पर चर्चा शुरू होगी. 16 से 21 मार्च तक बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

बिजनेस एडवाइजरी की बैठक में बजट सत्र की अवधि तय होगी, कितनी बढ़ाई जानी है, इस पर बैठक में फैसला होगा. स्पीकर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की अधिकृत भाषा हिंदी है, किन्ही वजहों से कामकाज में हिंदी का इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ. हमने फैसला लिया है, कि कामकाज हिंदी में ही होगा. नेवा की साइट पर हिंदी और इंग्लिश दोनों में देख सकते हैं. अधिकृत रूप से अब हिंदी में काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र को लेकर विपक्ष की तैयारी, 14 फरवरी को होगी हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक

उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद श्रेष्ठ विधायक का अवॉर्ड भी दिया जाएगा. इस बार बजट सत्र के लिए 48 सदस्यों ने 313 स्टार जबकि 17 मेंबर ने 165 अनस्टार सवाल भेजे हैं. 478 प्रश्न अभी तक आ चुके हैं. 14 कॉल अटेंशन प्रस्ताव आए हैं. 2 गैर सरकारी प्रस्ताव भी आए हैं. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सत्र से 5 दिन पहले तक पास होने वाले बिल सरकार को भेजने होते हैं. अभी तक कोई बिल सत्र में नहीं आया.

सत्र को लेकर 16 फरवरी को सुरक्षा को लेकर बैठक बुलाई गई है. वहीं, विधानसभा के बजट को लेकर स्पीकर ने कहा कि 90 से 95 करोड़ का विधानसभा का बजट रहता है. विधानसभा को ही मंजूरी लेनी पड़ती है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया है. उम्मीद हरियाणा विधानसभा को भी वित्तीय स्वयत्तता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Amit Shah haryana Visit: कल हरियाणा दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी शक्ति बूथ की मीटिंग लेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.