ETV Bharat / state

हरियाणा में लागू ​होगी सांझी डेयरी योजना, प्रदेश में बनेंगे 6 पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक

हरियाणा सरकार प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सांझी डेयरी परियोजना लागू करने जा रही है. इसके लिए पशुओं को रखने के लिए सामुहिक जगह उपलब्ध करवाई जाएगी. सीएम मनोहर लाल ने (CM Manohar Lal on Veterinary Polyclinic ) इस योजना के साथ ही प्रदेश में 6 पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक बनाए जाने की जानकारी दी है.

CM Manohar Lal on Veterinary Polyclinic
हरियाणा में लागू ​होगी सांझी डेयरी योजना, प्रदेश में बनेंगे 6 पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 4:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार गौशालाओं में मवेशियों की देखभाल और सुरक्षा के लिए छह पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी जानकारी दी है. सीएम ने चरखी दादरी में हरियाणा पशुधन प्रदर्शनी-2023 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने हरियाणा गौ सेवा आयोग का बजट इस वित्त वर्ष में 400 करोड़ रुपए किया है. प्रदेश सरकार मवेशियों की रक्षा के लिए प्रयास कर रही है.

हरियाणा पशुधन प्रदर्शनी-2023 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी संस्कृति में गायों का धार्मिक महत्व है. हिंदू धर्म में गाय को मां के समान दर्जा दिया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए किया है. जिससे प्रदेश में मवेशियों की रक्षा के पूर्ण प्रयास किए जा सके.

पढ़ें: हरियाणा में ई टेंडरिंग व्यवस्था किसी भी सूरत में नहीं होगी वापस- परिवहन मंत्री

सांझी डेयरी योजना होगी लागू: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बजट में सरकार ने एक नई सांझी डेयरी परियोजना की परिकल्पना की है. इस योजना में पशुपालकों को अपने पशुओं को रखने के लिए पंचायत की जमीन पर शेड बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा. जिन पशुपालाकों के पास जमीन नहीं है, उन्हें इस योजना से लाभ होगा. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि सहकारिता विभाग की मदद से इस कार्य को पूरा किया जाएगा और यह योजना एक अप्रैल से हरियाणा में लागू होगी.

उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने मवेशियों की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाए हैं, सीएम ने पंचायतों और अन्य संस्थानों से आश्रयों का निर्माण करके निराश्रित गायों की देखभाल करने का आह्वान करते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो सरकार इसके लिए अनुदान भी देगी. उन्होंने पशुपालकों और किसानों से पारंपरिक खेती के साथ ही मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन और फूलों की खेती जैसी अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को अपनाने का आग्रह किया.

पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का हमला, जेपी दलाल ने कहा- तानाशाही इंदिरा राज में थी, विज बोले- कांग्रेस का बहिष्कार करो

व्यावसायिक गतिविधियां अपनाएं किसान: इसके साथ ही उन्होंने किसानों से छोटे पैमाने पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए सरकार आवश्यक समर्थन देने के लिए तैयार है. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना है. जिनका उपयोग कर वह अपनी आय बढ़ा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां लगी प्रदर्शनी का दौरा भी किया. इस अवसर पर पशुपालन और कृषि मंत्री जेपी दलाल और हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी उपस्थित थे.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार गौशालाओं में मवेशियों की देखभाल और सुरक्षा के लिए छह पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक स्थापित करेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी जानकारी दी है. सीएम ने चरखी दादरी में हरियाणा पशुधन प्रदर्शनी-2023 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने हरियाणा गौ सेवा आयोग का बजट इस वित्त वर्ष में 400 करोड़ रुपए किया है. प्रदेश सरकार मवेशियों की रक्षा के लिए प्रयास कर रही है.

हरियाणा पशुधन प्रदर्शनी-2023 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी संस्कृति में गायों का धार्मिक महत्व है. हिंदू धर्म में गाय को मां के समान दर्जा दिया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए किया है. जिससे प्रदेश में मवेशियों की रक्षा के पूर्ण प्रयास किए जा सके.

पढ़ें: हरियाणा में ई टेंडरिंग व्यवस्था किसी भी सूरत में नहीं होगी वापस- परिवहन मंत्री

सांझी डेयरी योजना होगी लागू: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बजट में सरकार ने एक नई सांझी डेयरी परियोजना की परिकल्पना की है. इस योजना में पशुपालकों को अपने पशुओं को रखने के लिए पंचायत की जमीन पर शेड बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा. जिन पशुपालाकों के पास जमीन नहीं है, उन्हें इस योजना से लाभ होगा. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि सहकारिता विभाग की मदद से इस कार्य को पूरा किया जाएगा और यह योजना एक अप्रैल से हरियाणा में लागू होगी.

उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने मवेशियों की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाए हैं, सीएम ने पंचायतों और अन्य संस्थानों से आश्रयों का निर्माण करके निराश्रित गायों की देखभाल करने का आह्वान करते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो सरकार इसके लिए अनुदान भी देगी. उन्होंने पशुपालकों और किसानों से पारंपरिक खेती के साथ ही मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन और फूलों की खेती जैसी अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को अपनाने का आग्रह किया.

पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का हमला, जेपी दलाल ने कहा- तानाशाही इंदिरा राज में थी, विज बोले- कांग्रेस का बहिष्कार करो

व्यावसायिक गतिविधियां अपनाएं किसान: इसके साथ ही उन्होंने किसानों से छोटे पैमाने पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए सरकार आवश्यक समर्थन देने के लिए तैयार है. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना है. जिनका उपयोग कर वह अपनी आय बढ़ा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां लगी प्रदर्शनी का दौरा भी किया. इस अवसर पर पशुपालन और कृषि मंत्री जेपी दलाल और हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.