चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज यानि 5 मई को जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता, बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत नेताओं के लिए एक संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि उनका जन्मदिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सार्वजनिक तौर पर न मनाया जाए और न ही भीड़ इकट्ठा की जाए.
उन्होंने गरीब परिवार की मदद करने और उन तक खाना पहुंचाने की भी अपील की है. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा. बता दें कि, सीएम मनोहर लाल ने अपने जन्मदिन को लेकर एक खास संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर सभी की शुभकामनाएं हमेशा की तरह उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 75 पॉजिटिव, अब कुल 257 एक्टिव केस
मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा कि उनको जन्मदिन सार्वजनिक तौर पर ना मनाया जाए और सार्वजनिक तौर पर भीड़ इकट्ठा कर जन्मदिन मनाने से रोका जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार ना तो हमारा व्यक्तिगत रूप से मिलना वांछित है और ना ही उचित है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए आप सभी साथी 5 मई को मेरे जन्मदिन के अवसर पर अपने अपने निवास स्थान से ही बधाई का संदेश, फोन, ट्विटर, फेसबुक या सोशल मीडिया या डिजिटल मीडिया के माध्यम से या फोन कर बधाई दें.
मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपील की है कि उन्हें भेंट स्वरूप अपने आसपास किसी करोना पीड़ित पात्र, व्यक्ति या परिवार को भोजन या सहायता सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से उपलब्ध करवाएं, ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा.
ये भी पढ़ें: जो छूट दी जा रही है, सच मानो मुझे डर लग रहा है- अनिल विज