चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2023-24 (Union Budget of India) का बजट पेश किया. निर्मला सीतारण ने अपने बजट में स्टार्टअप और छोटे उद्योगों को लेकर खास तौर पर कई ऐलान किये. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि बजट 2023 का मकसद रोजगार सृजन, आर्थिक स्थिरता और समग्र विकास है. वित्त मंत्री ने महिला सशक्तिकरण, मिडिल क्लास, कुशल शिक्षा और खेती को लेकर कई बड़े ऐलान किये.
निर्मला सीतारमण के बजट पर आर्थिक विशेषज्ञ अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इनकम टैक्स में दी गई छूट को आर्थिक जानकार आम आदमी के लिए बहुत बड़ी राहत मान रहे हैं. इसके अलावा सरकार के नये बजट के बाद कई सामान भी सस्ते हो गये हैं. जिनमें एलईडी, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक वाहन, बायो गैस से जुड़ी चीजें, खिलौने, साइकिल आदि पर सीमा शुल्क 13 फीसदी कर दिया गया है. मोबाइल फोन और कैमरे भी सस्ते हो गये हैं. ईटीवी भारत ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के कन्वीनर अर्चित सिंगला से बात की.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 Income Tax : 7 लाख रुपए की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं
बहुत ही बैलेंस्ड बजट है. सभी क्षेत्रों को कवर किया गया है. चाहे एग्रीकल्चर हो या एमएसएमई या फिर कैपिटल इनवेस्टमेंट. इनकम टैक्स में बहुत बड़ी छूट दी गई है. मैं इसे बहुत प्रोग्रेसिव बजट मानता हूं. अर्चित सिंगला, कन्वीनर, सीआईआई, चंडीगढ़
अर्चित सिंगला ने ये भी कहा कि एमएसएमई को देखते हुए सरकार ने ओवरऑल काफी बेहतर घोषणा की है. चाहे प्रोडक्शन के स्तर पर हो, चाहे ट्रांसपोर्टेशन और कैपिटन इनवेस्टमेंट को लेकर हो. सरकार ने काफी सब्सिडी दी है. नेट कार्बन को लेकर 2050 तक का जो टारगेट फिक्स किया गया है वो भविष्य के लिए एक पौधा लगाया गया है. इनकम टैक्स का नया स्लैब कंज्यूमर के अंदर खर्च करने की ताकत बढ़ाता है. इसलिए आयकर में दी गई राहत भी काफी अहम है.
ये भी पढ़ें- Cheaper and Costlier in Budget 2023 : क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा, एक नजर