ETV Bharat / state

हरियाणा में आंगनबाड़ियों का डाटा ऑनलाइन होगा अपडेट - मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में स्थित सभी आंगनबाड़ियों (anganwadis in haryana) का डाटा ऑनलाइन अपडेट किया जाना चाहिए.

chief minister manohar lal
chief minister manohar lal
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:45 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में स्थित सभी आंगनबाड़ियों (anganwadis in haryana) का डाटा ऑनलाइन अपडेट करें तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की उपयोगिता के मामले में प्रदेश को ऐसा मॉडल बनाएं ताकि अन्य राज्य भी अनुसरण करें. महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम मनोहर लाल ने ये निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री (chief minister manohar lal) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 6 साल तक बच्चों, उन केंद्रों को संचालित करने वाले वर्कर्स तथा वहां काम करने वाली हेल्पर्स की उपस्थिति भी प्रतिदिन ऑनलाइन लगेगी. उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर्स को यथाशीघ्र मोबाइल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि वे अपने केंद्र के डाटा को अपडेट रख सकें. उक्त सभी का डाटा परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि इससे बच्चों को समय पर न्यूट्रिशन देने, टीकाकरण करने, पौष्टिक आहार देने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर CM प्रदान करेंगे 22 सुशासन पुरस्कार, पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि डाटा अपडेट होने से केंद्र व राज्य सरकार की बच्चों के हित में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में भी आसानी होगी. मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संवर्धन मॉड्यूल के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, उपप्रधान सचिव केएम पांडुरंग, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त पी अमनीत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में स्थित सभी आंगनबाड़ियों (anganwadis in haryana) का डाटा ऑनलाइन अपडेट करें तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की उपयोगिता के मामले में प्रदेश को ऐसा मॉडल बनाएं ताकि अन्य राज्य भी अनुसरण करें. महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम मनोहर लाल ने ये निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री (chief minister manohar lal) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 6 साल तक बच्चों, उन केंद्रों को संचालित करने वाले वर्कर्स तथा वहां काम करने वाली हेल्पर्स की उपस्थिति भी प्रतिदिन ऑनलाइन लगेगी. उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर्स को यथाशीघ्र मोबाइल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि वे अपने केंद्र के डाटा को अपडेट रख सकें. उक्त सभी का डाटा परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि इससे बच्चों को समय पर न्यूट्रिशन देने, टीकाकरण करने, पौष्टिक आहार देने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर CM प्रदान करेंगे 22 सुशासन पुरस्कार, पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि डाटा अपडेट होने से केंद्र व राज्य सरकार की बच्चों के हित में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में भी आसानी होगी. मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संवर्धन मॉड्यूल के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, उपप्रधान सचिव केएम पांडुरंग, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त पी अमनीत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.