चंडीगढ़: शनिवार को हरियाणा के कई जिलों में टिड्डी दल ने आक्रमण कर दिया. जिससे किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी टिड्डी दल कई एकड़ में लगी फसलों को चट कर गए. अब इस पर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और पलवल के जिला उपायुक्तों से रिपोर्ट ली है.
मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि हरियाणा में टिड्डी दल से बचाव के लिए राज्य सरकार और संबंधित जिला स्तर पर बेहतर व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को दवाई के छिड़काव के लिए फायर टेंडर, स्प्रे मशीन, मांउटेड ट्रैक्टर दिए गए हैं. साथ ही साथ किसानों को एडवांस में जानकारी देने के लिए संबंधित जिले में कंट्रोल रूप स्थापित किए गए और गांवों में मुनादी भी करवाई गई है.
ये भी पढे़ं- दक्षिण हरियाणा में टिड्डी दल ने मचाया आतंक, चंद घंटों में सैकड़ों एकड़ फसल हो गई तबाह
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को टिड्डी दल से घबराने की आवश्यकता नहीं है. सरकार किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी और सरकार हर स्थिति पर पूरी तरह नजर रखे हुए है. टिड्डी दल से बचाव को लेकर हरियाणा के संबंधित जिला उपायुक्तों से सरकार ने स्थिति का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट ली है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि टिड्डी दल की सूचना के मद्देनजर जिला प्रशासन व कृषि विभाग ने निरंतर पड़ोसी राज्यों के साथ संपर्क बनाए रखा और सरकार ने टिड्डी दल से बचाव के लिए पहले से ही तैयारियां सुनिश्चित की हुई थी. फिलहाल, पूरी स्थिति पर हरियाणा सरकार नजर बनाए हुए है.