चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद अब शनिवार सुबह तक ये संख्या बढ़कर 258 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो जारी कर प्रदेशवासियों से जनता कर्फ्यू में शामिल होने की अपील की है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में कोरोना के लागातर मामले बढ़ रहे हैं. अगर इस स्टेज में कोरोना पर रोक नहीं लग पाई तो इस पर काबू पाना मुश्किल होगा, इसलिए जरूरी है कि हम सब साथ मिलकर कोरोना से लड़े, ना की घबराएं. पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है. हम सभी को पीएम मोदी के इस आह्वाहन को मानते हुए जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेना चाहिए.
सीएम ने कहा कि पूरे देश को इस संकट के समय में साथ आकर कोरोना वायरस से लड़ने की जरुरत है. हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक
हरियाणा में 21 कोरोना पॉजिटिव केस
बता दें कि देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 258 हो गई है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां 8 भारतीयों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 14 विदेशी कोरोना वायरस के मरीज हैं. फरीदाबाद, पानीपत और पंचकूला में 1-1 मरीज हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी विदेश से लौटी एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.