चंडीगढ़: किसानों के समर्थन में सेक्टर-33 स्थित भाजपा ऑफिस का घेराव करने जा रहे लोगों पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर वाटर कैनन पर चढ़ गए और तोड़फोड़ की कोशिश करने लगे. उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा. प्रदर्शन में शामिल कई महिलाओं समेत पुलिस कर्मियों को भी चोटें लगी हैं. सेक्टर-34 थाना पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है.
कृषि सुधार कानूनों के विरोध और भारत बंद के सर्मथन में लोग सेक्टर-34 स्थित गुरुदारा के पास इक्ठ्ठे हुए थे. उन्होंने कहा कि वो सभी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भाजपा ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे. इस बीच दोपहर करीब साढ़े 12 बजे किसानों के समर्थन में उतरे लोग भाजपा की तरफ जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें फर्नीचर मार्केट चौक के पास रोक लिया गया.
वहीं पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में आकर बैरिकेड्स तोड़ दिए. उन्होंने वाटर कैनन की छत पर चढ़कर तोड़फोड़ की कोशिश की. इसके बाद वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें रोका गया. प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि वो किसान हैं और सभी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे कि अचानक पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज कर दिया.
ये भी पढे़ं- CM मनोहर लाल के आवास को घेरने गए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर चला वाटर कैनन
गांव छत निवासी सुरजीत ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. जल्द ही इस प्रदर्शन में हर घर से सभी सदस्यों को शामिल किया जाएगा. सरकार अंबानी और अडानी के बारे में सोच रही है. किसानों का अस्तित्व खतरे में है.