चंडीगढ़: यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. क्राइम ब्रांच ने इंटरस्टेट गैंग के पांच बदमाशों को पकड़ा है. बदमाश पिछले 2 महीनों के अंदर चंडीगढ़ में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे.
चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़े 5 अंतरराज्यीय बदमाश
पकड़े गए बदमाशों की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले संदीप उर्फ मोनू, जहांगीरपुरी दिल्ली के रहने वाले इशाद पूर्व सांगू, सुंदर विहार वेस्ट दिल्ली के रहने वाले जिशन उर्फ गोपाल, बादली दिल्ली के रहने वाले मुकेश कुमार और जहांगीरपुरी दिल्ली के रहने वाले कमल के तौर पर हुई है. पुलिस ने पांचों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में ले लिया है.
बंद घरों को बनाते थे निशाना
पांचों बदमाशों के खिलाफ 46 केस दर्ज हैं. पुलिस ने चंडीगढ़ में हुई 9 चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पकड़े गए बदमाश बंद पड़े घरों को ही निशाना बनाते थे. हाल ही में बदमाशों ने सेक्टर 49 के पास एक घर का ताला तोड़कर नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था.
चंडीगढ़, देहरादून और दिल्ली में करते थे चोरी
एसपी क्राइम मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बदमाश चंडीगढ़ में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ये बदमाश चंडीगढ़ चोरी करने ही आया करते थे और फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. बदमाश सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि देहरादून और दिल्ली में भी कई चोरी कर चुके हैं.
ये भी पढ़िए: झज्जर में डॉक्टर से स्विफ्ट कार छिनने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी नाबालिग
पुलिस ने किए 12 लाख के गहने बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से 12 लाख के गहने बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.