ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0 में छूट मिलने पर चंडीगढ़ की जनता ने की ईटीवी भारत से बात

प्रशासन की तरफ से लॉक डाउन में लोगों सहूलियत देने के लिए छूट दी है, घर से बाहर लोगों ने ईटीवी से बातचीत की. लोगों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखना होगा.

chandigarh people opinion on relaxation in lockdown
लॉकडाउन 3.0 में छूट मिलने पर चंडीगढ़ की जनता ने की ईटीवी से बात
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:38 PM IST

चंडीगढ़: यूटी प्रशासन की ओर से लोगों को लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके तहत चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी, लेकिन दुकानें ओड-इवन फार्मूले से खुलेंगी. इसके अलावा जरूरी कामों के लिए वाहनों के इस्तेमाल के लिए भी छूट दी गई है. जिसके लिए लोगों को पास बनवाने की जरूरत नहीं है.

प्रशासन की तरफ से दी गई इस छूट के बारे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने चंडीगढ़ के स्थानीय लोगों और दुकानदारों से खास बातचीत की. प्रशासन ने लॉकडाउन में छूट पर लोगों को सहूलियत देने के लिए दी है, लेकिन लोगों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे इस छूट का गलत फायदा ना उठाएं. सबसे पहली बात तो यह है कि वह बेवजह घर से बाहर ना निकले और अगर वे किसी दुकान पर जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. क्योंकि अगर इसका पालन नहीं किया गया तो चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.

लॉकडाउन 3.0 में छूट मिलने पर चंडीगढ़ की जनता ने की ईटीवी भारत से बात

दूरी सबसे ज्यादा जरूरी है: स्थानीय निवासी

लोगों का यह भी कहना था कि क्यों नहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखना होगा. जब भी लोग घर से बाहर निकले तो वह हाथ धोकर ही घर से बाहर निकले और जब घर वापस जाएं तब भी सबसे पहले हाथ धोकर ही अन्य काम करें. लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी होगी, चाहे वह घर में हो या किसी दुकान के बाहर हो. उन्हें कोरोना से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करना पड़ेगा. नहीं तो छूट के बाद ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. हमें प्रशासन द्वारा दी गई इस छूट का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाना चाहिए.

chandigarh people opinion on relaxation in lockdown
दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते लोग

सोशल डिस्टेंस है जरूरी- दुकानदार

इस बारे में दुकानदारों का कहना था कि वह प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हैं. क्योंकि उनकी दुकाने करीब डेढ़ महीने से बंद पड़ी थी. जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा था. प्रशासन ने कम से कम दुकानदारों के बारे में सोचा और उन्हें यह बड़ी राहत दी है, लेकिन इसके पीछे दुकानदारों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. वह खुद भी लोगों के ज्यादा करीब ना जाएं.

chandigarh people opinion on relaxation in lockdown
चंडीगढ़ में दुकान खोलने की मिली छूट

उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. ताकि कोरोनावायरस के फैलने के लिए कोई गुंजाइश ना बचे. ओड इवन फार्मूले को लेकर उनका कहना था कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि ओड इवन फार्मूले के जरिए ही सही कम से कम उनकी दुकानें खुल नहीं तो शुरू हुई है.

नियमों को गंभीरता से पालन करना होगा

प्रशासन की ओर से जो छूट दी गई है. उसे तभी सफल माना जाएगा जब लोग इसके नियमों का गंभीरता से पालन करेंगे, क्योंकि अगर लोगों ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो चंडीगढ़ में कोरना के मामले बढ़ते देर नहीं लगेगी. हालांकि लोगों का कहना है कि वे इस गंभीरता को समझते हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल प्रशासन के लिए भी सबसे बड़ी चिंता यही है कि ढील देने के बाद चंडीगढ़ में मामलों में बढ़ोत्तरी ना हो.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: लॉकडाउन-3 में मिलेंगी कई रियायतें, पढ़िए कौन-कौन सी दुकानें आज से खुलेंगी

चंडीगढ़: यूटी प्रशासन की ओर से लोगों को लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके तहत चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी, लेकिन दुकानें ओड-इवन फार्मूले से खुलेंगी. इसके अलावा जरूरी कामों के लिए वाहनों के इस्तेमाल के लिए भी छूट दी गई है. जिसके लिए लोगों को पास बनवाने की जरूरत नहीं है.

प्रशासन की तरफ से दी गई इस छूट के बारे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने चंडीगढ़ के स्थानीय लोगों और दुकानदारों से खास बातचीत की. प्रशासन ने लॉकडाउन में छूट पर लोगों को सहूलियत देने के लिए दी है, लेकिन लोगों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे इस छूट का गलत फायदा ना उठाएं. सबसे पहली बात तो यह है कि वह बेवजह घर से बाहर ना निकले और अगर वे किसी दुकान पर जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. क्योंकि अगर इसका पालन नहीं किया गया तो चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं.

लॉकडाउन 3.0 में छूट मिलने पर चंडीगढ़ की जनता ने की ईटीवी भारत से बात

दूरी सबसे ज्यादा जरूरी है: स्थानीय निवासी

लोगों का यह भी कहना था कि क्यों नहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हाइजीन का भी पूरा ध्यान रखना होगा. जब भी लोग घर से बाहर निकले तो वह हाथ धोकर ही घर से बाहर निकले और जब घर वापस जाएं तब भी सबसे पहले हाथ धोकर ही अन्य काम करें. लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी होगी, चाहे वह घर में हो या किसी दुकान के बाहर हो. उन्हें कोरोना से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करना पड़ेगा. नहीं तो छूट के बाद ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. हमें प्रशासन द्वारा दी गई इस छूट का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाना चाहिए.

chandigarh people opinion on relaxation in lockdown
दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते लोग

सोशल डिस्टेंस है जरूरी- दुकानदार

इस बारे में दुकानदारों का कहना था कि वह प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हैं. क्योंकि उनकी दुकाने करीब डेढ़ महीने से बंद पड़ी थी. जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा था. प्रशासन ने कम से कम दुकानदारों के बारे में सोचा और उन्हें यह बड़ी राहत दी है, लेकिन इसके पीछे दुकानदारों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. वह खुद भी लोगों के ज्यादा करीब ना जाएं.

chandigarh people opinion on relaxation in lockdown
चंडीगढ़ में दुकान खोलने की मिली छूट

उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. ताकि कोरोनावायरस के फैलने के लिए कोई गुंजाइश ना बचे. ओड इवन फार्मूले को लेकर उनका कहना था कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि ओड इवन फार्मूले के जरिए ही सही कम से कम उनकी दुकानें खुल नहीं तो शुरू हुई है.

नियमों को गंभीरता से पालन करना होगा

प्रशासन की ओर से जो छूट दी गई है. उसे तभी सफल माना जाएगा जब लोग इसके नियमों का गंभीरता से पालन करेंगे, क्योंकि अगर लोगों ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो चंडीगढ़ में कोरना के मामले बढ़ते देर नहीं लगेगी. हालांकि लोगों का कहना है कि वे इस गंभीरता को समझते हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल प्रशासन के लिए भी सबसे बड़ी चिंता यही है कि ढील देने के बाद चंडीगढ़ में मामलों में बढ़ोत्तरी ना हो.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: लॉकडाउन-3 में मिलेंगी कई रियायतें, पढ़िए कौन-कौन सी दुकानें आज से खुलेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.