चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पूरे हरियाणा में जहां छठे चरण के तहत 12 मई को सभी दस सीटों पर मतदान होंगे. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 19 मई को मतदान होगा.
चंडीगढ़ में कुल 6 लाख 19 हजार 23 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाता 3 लाख 27 हजार 984 और 2 लाख 91 हजार 282 महिला वोटर हैं. इस बार चंडीगढ़ में 597 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. पिछली बार 527 बूथ थे. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल के साथ केंद्रीय बल भी मौजूद रहेंगे.