चंडीगढ़: सोमवार को चंडीगढ़ में 133 नए मामले सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,578 हो चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1604 है.
सोमवार को चंडीगढ़ में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. अभी तक चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से 177 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, 199 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 10797 तक पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 81,671 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 68,591 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 502 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 129 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
रविवार को प्रदेश में 1302 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं सोमवार को 1031 मरीज मिले. नए मरीजों के कॉन्टैक्ट को ट्रैस किया जा रहा है. प्रदेश की रिकवरी दर भी काफी तेजी से बढ़ रही है.
सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 206 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 129, हिसार 75, सिरसा 72, रेवाड़ी 63, महेंद्रगढ़ 60, सोनीपत 56 औऱ यमुनानगर में 48 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में अब तक 134909 मरीज मिल चुके हैं.
ये भी पढे़ं- सोमवार को हरियाणा में मिले 1031 नए कोरोना मरीज, एक दिन में 21 की मौत