चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ ने गुणवत्ता के मामले में एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. जिनमें सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा, सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण, सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा और सर्वश्रेष्ठ आधारभूत संरचना एवं सुगमता का अवॉर्ड शामिल हैं.
20 से 50 लाख यात्री श्रेणी में मिले अवॉर्ड
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ये अवॉर्ड 20 से 50 लाख यात्री श्रेणी में जीते हैं. ये अवार्ड एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा दुनियाभर में एयरपोर्ट्स की गुणवत्ता के आधार पर दिए जाते हैं. जिन्हें एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवॉर्ड कहा जाता है.
ये अवॉर्ड यहां पर मुहैया करवाई जाने वाली सुविधाओं को देखते हुए दिए गए हैं. उदाहरण के लिए यहां पर बिजनेस लॉन्च और तीन आरक्षित लाउंज बनाए गए हैं.
एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएं
- यात्रियों के लिए बेहतर माहौल देने का प्रयास
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.
- एयरपोर्ट पर यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सुगम साइन बोर्ड लगाए गए हैं.
- एयरपोर्ट पर महिलाओं के वॉशरूम में सेनेटरी वेंडिंग मशीनें भी लगाई गई हैं.
- यहां पर बच्चों के लिए चाइल्ड केयर रूम भी बनाया गया है.
- हवाई अड्डे पर चिकित्सा सेवा का भी बेहतर इंतजाम हैं.
- इसके अलावा यात्रियों की शिकायतों के समाधान की सुविधा भी प्रदान की गई है.
- यहां पर खाद्य पदार्थों की क्वालिटी भी बेहतर है.
- यात्रियों के लिए अलग से कई आउटलेट्स भी खोले गए हैं.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस तरह की कई अन्य सुविधाओं को देखते हुए उसे इन चार अवॉर्डों से नवाजा गया है.