चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के विधायकों द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का घेराव करने के विरोध में हरियाणा विधानसभा की तरफ से बिक्रम सिंह मजीठिया समेत 9 विधायकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अकाली दल के विधायकों पर धारा 186, 323, 341, 511 लगाई है. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस मामले में कहा कि उम्मीद है इंसाफ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बंद होंगे 1057 मिडिल और प्राइमरी स्कूल, सरकार ने बताई ये वजह
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि इस मामले में एक कमेटी गठित की गई है जो एसओपी तैयार करेगी, जिसके आधार पर सुरक्षा को पुख्ता किया जाएगा. सात प्वॉइंट ऐसे हैं जहां दोनों विधानसभाओं की एंट्री मिलती है, वहां पर चेक प्वॉइंट भी बनाए जाएंगे, जिससे पता चल सकेगा किस विधानसभा की एंट्री के लिए कोई व्यक्ति आया और किस तरफ गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा को एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का बनाया जाएगा हब- दुष्यंत चौटाला
बता दें कि विधानसभा में केंद्रीय कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का घेराव किया गया था. ये घेराव हरियाणा-पंजाब विधानसभा परिसर में हुआ था. यहां मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले पंजाब के अकाली दल विधायकों के खिलाफ हरियाणा सरकार ने एफआईआर दर्ज कराई थी.