चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सचिवालय में मंत्री समूह के साथ अनौपचारिक बैठक की. इस दौरान बैठक में कैबिनेट मंत्री कविता जैन राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, नायब सैनी, कर्ण देव कंबोज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे.
बैठक की जानकारी देते हुए कृष्ण बेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ये बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मंत्रियों ने अपने-अपने विचार सीएम के सामने रखे. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर आने वाले रुझान पर भी चर्चा की गई.
बेदी ने बताया कि 20 मई को भी बीजेपी ने रोहतक में एक बड़ी बैठक बुलाई है. इसके बाद 21 मई को चंडीगढ़ में सीएम आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस दौरान विधायकों को विधानसभा चुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.