चंडीगढ़: कुछ ही महीनों में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने है. जहां सभी पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं, तो वही बीजेपी ने भी सत्ता पर बने रहने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी की ओर से आने वाले दिनों में प्रदेश भर में रथ यात्रा शुरू की जाएगी.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के सूत्रधार माने जाने वाले पन्ना प्रमुखों को इस बार भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिसपर हरियाणा बीजेपी काम कर रही है.
लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद अब बीजेपी की नजर हरियाणा विधानसभा चुनाव पर है. आने वाले दिनों में जहां बीजेपी रथ यात्रा करती दिखाई देगी. तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज भी हरियाणा में बड़ी रैलियां करते नजर आएंगे.