चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने अलग-अलग राज्यों में अगले महीने होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के लिए नामों की लिस्ट जारी की है. इसमें हरियाणा के लिए कैंडिडेट के नाम का भी ऐलान किया गया (BJP announces Rajya Sabha candidate in Haryana) है. पार्टी ने हरियाणा से पूर्व परिवहन और जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार को राज्यसभा का टिकट दिया है.
पांच बार रह चुके हैं विधायक- हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री रह चुके कृष्ण लाल पंवार पांच बार विधायक रहे हैं. इसमें से वे दो बार पानीपत की इसराना विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके है. उन्होने अलग अलग पार्टियों से चार चुनाव लड़े हैं. साल 1991 में उन्होंने पहली बार असंध से जनता पार्टी के टिकट पर पहला चुनाव जीता. इसके बाद साल 1996 में वे दूसरी बार असंध से विधायक बने. इसके बाद साल 2000 में इनेलो के टिकट पर असंध विधानसभा सीट से एक बार फिर से जीत हासिल की. इसके बाद साल 2009 में इनेलो ने एक बार फिर पवार पर भरोसा जताया और वे पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे लेकिन साल 2014 में इनेलो ने उन्हें टिकट से नहीं दिया इस बात से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसके बाद साल 2014 में भाजपा के टिकट पर इसराना से जीत हासिल की. पवार उस दौरान बीजेपी ने परिवहन और जेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी.
बता दें कि राज्यसभा के लिए हरियाणा की दो सीटों पर (Rajyasabha Election Haryana) चुनाव होना है. इसके लिए 24 मई से ही नामांकन दाखिल होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद 1 जून को नामांकनों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 3 जून तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. और उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BHarat APP