ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने फिर किया किसान आंदोलन का समर्थन, हरियाणा सरकार से की ये मांग

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर हरियाणा सरकार से किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार से बात करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए.

bhupinder singh hooda
भूपेंद्र हुड्डा ने फिर किया किसान आंदोलन का समर्थन, हरियाणा सरकार से की ये मांग
author img

By

Published : May 15, 2021, 6:49 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि साढ़े पांच महीनों से किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं. इसमें दिल्ली के तीन तरफ लगते हरियाणा के बॉर्डर मुख्य मोर्चे हैं. आंदोलनकारियों में हजारों की तादाद में हरियाणा के किसान भी शामिल हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर दबाव डाले.

किसानों के समर्थन में केंद्र से बात करे हरियाणा सरकार-हुड्डा

प्रदेश सरकार केंद्र को किसानों की मांगें मानने के लिए राजी करे ताकि किसानों की घर वापसी का रास्ता खुस सके. हुड्डा ने कहा कि एक तरफ सरकार की अनदेखी और दूसरी तरफ कोरोना महामारी के बीच घिरे आंदोलन में अबतक करीब 400 किसान अपनी शहादत दे चुके हैं. बावजूद इसके वो बिना विचलित हुए सत्याग्रह के रास्ते पर अडिग हैं इसलिए सरकार को हठधर्मिता छोड़कर संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए.

'किसानों के योगदान को याद करे सरकार'

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को देश के प्रति किसानों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. इन्हीं किसानों ने गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे देश का पेट पालने का काम किया और इनके बेटों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जानें कुर्बान की. ये किसान ही थे जिन्होंने कोरोना की पहली लहर के दौरान किसी को भूखा नहीं मरने दिया, क्योंकि इन्होंने देश के अन्न भंडार भर रखे थे.

ये भी पढ़िए: भूपेंद्र हुड्डा की हरियाणा सरकार को दो टूक, कहा- किसानों से प्रयोग करना बंद करे सरकार

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार से गेहूं की खरीद जारी रखने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बड़ी तादाद में किसान अभी तक अपनी गेहूं नहीं बेच पाए हैं. जबतक सभी किसान अपनी फसल नहीं बेच देते, खरीद जारी रहनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में वैक्सीन की कमी है, सप्लाई बढ़वाए सरकार: भूपेंद्र हुड्डा

साथ ही उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी गेहूं बेच चुके हैं, सरकार को उनके बकाए का भुगतान भी जल्द करना चाहिए. साथ ही पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर ब्रेक लगाने के लिए टैक्स में कटौती करनी चहिए, क्योंकि ईंधन के दाम बढ़ने से महामारी और आर्थिक मंदी की मार झेल रहे किसानों और आम आदमी पर महंगाई का भी अतिरिक्त बोझ बढ़ता है.

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि साढ़े पांच महीनों से किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं. इसमें दिल्ली के तीन तरफ लगते हरियाणा के बॉर्डर मुख्य मोर्चे हैं. आंदोलनकारियों में हजारों की तादाद में हरियाणा के किसान भी शामिल हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर दबाव डाले.

किसानों के समर्थन में केंद्र से बात करे हरियाणा सरकार-हुड्डा

प्रदेश सरकार केंद्र को किसानों की मांगें मानने के लिए राजी करे ताकि किसानों की घर वापसी का रास्ता खुस सके. हुड्डा ने कहा कि एक तरफ सरकार की अनदेखी और दूसरी तरफ कोरोना महामारी के बीच घिरे आंदोलन में अबतक करीब 400 किसान अपनी शहादत दे चुके हैं. बावजूद इसके वो बिना विचलित हुए सत्याग्रह के रास्ते पर अडिग हैं इसलिए सरकार को हठधर्मिता छोड़कर संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए.

'किसानों के योगदान को याद करे सरकार'

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को देश के प्रति किसानों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. इन्हीं किसानों ने गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे देश का पेट पालने का काम किया और इनके बेटों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जानें कुर्बान की. ये किसान ही थे जिन्होंने कोरोना की पहली लहर के दौरान किसी को भूखा नहीं मरने दिया, क्योंकि इन्होंने देश के अन्न भंडार भर रखे थे.

ये भी पढ़िए: भूपेंद्र हुड्डा की हरियाणा सरकार को दो टूक, कहा- किसानों से प्रयोग करना बंद करे सरकार

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार से गेहूं की खरीद जारी रखने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बड़ी तादाद में किसान अभी तक अपनी गेहूं नहीं बेच पाए हैं. जबतक सभी किसान अपनी फसल नहीं बेच देते, खरीद जारी रहनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में वैक्सीन की कमी है, सप्लाई बढ़वाए सरकार: भूपेंद्र हुड्डा

साथ ही उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी गेहूं बेच चुके हैं, सरकार को उनके बकाए का भुगतान भी जल्द करना चाहिए. साथ ही पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर ब्रेक लगाने के लिए टैक्स में कटौती करनी चहिए, क्योंकि ईंधन के दाम बढ़ने से महामारी और आर्थिक मंदी की मार झेल रहे किसानों और आम आदमी पर महंगाई का भी अतिरिक्त बोझ बढ़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.