पंचकूला : हरियाणा में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी ख़बर आई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली HTET परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है.
HTET 2024 स्थगित : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 लेवल-1, 2 और 3 को स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के परीक्षा स्थगित करने के भेजे गए प्रस्ताव को अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही परीक्षा स्थगित करने के आदेश को सचिव, स्कूल एजुकेशन ने जारी कर दिया है.
नई तारीख पर नहीं लिया गया फैसला: एचटेट परीक्षा का आयोजन आने वाले 7 और 8 दिसंबर को किया जाना था. लेकिन परीक्षा स्थगित होने के बाद फिलहाल नई तारीख के बारे में फैसला नहीं लिया गया है. शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित करने की वजह नहीं बताई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक परीक्षा संबंधी तैयारियां अधूरी होना ही परीक्षा स्थगित करने का कारण माना जा रहा है.
एक लेवल पर एक ही आवेदन: बोर्ड अधिकारी ने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी एक पंजीकरण के बाद अन्य लेवल की परीक्षा देने का इच्छुक है, तो पूर्व के पंजीकरण पर ही वो दूसरे लेवल के लिए आवेदन कर सकता है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव , तारीख का हुआ ऐलान