चंडीगढ़/दिल्ली: इन दिनों हरियाणा की राजनीति में रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है. खासतौर से हरियाणा कांग्रेस में हलचल बरकरार है. चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल किया और कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष, तो पूर्व सीएम हुड्डा को सीएलपी लीडर बना दिया गया.
शनिवार को चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय में दोनों ही नेताओं की ताजपोशी कर दी गई, लेकिन इस कार्यक्रम में भी हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी देखने को मिली. जहां कार्यक्रम में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे, लेकिन अशोक तंवर और पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी इस कार्यक्रम से नदारद रहे. अब शायद यही कारण है कि हरियाणा कांग्रेस में रूठों को मनाने का दौर शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: कुमारी शैलजा ने हरियाणा कांग्रेस की कमान संभालने के बाद ETV से की खास बातचीत
कांग्रेस में रूठों को मनाने का दौर हुआ शुरू
शनिवार को हुड्डा सीएलपी लीडर बनाए गए, तो रविवार को वो खुद किरण चौधरी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. अब राजनीतिक गलियारों में तो यही चर्चा है कि हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाए जाने के बाद से ही किरण चौधरी नाराज हैं. जिसके बाद अब खुद हुड्डा ने पहला कदम बढ़ाते हुए रविवार को किरण चौधरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की.
कांग्रेस को एक करने निकले हुड्डा !
किरण चौधरी से मुलाकात के बाद बाहर निकले हुड्डा ने कहा कि ये सिर्फ एक रूटीन मुलाकात है. उन्होंने कहा कि हम सब कांग्रेसी हैं और मिलते रहते हैं, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही अब ये भी देखने वाली बात होगी कि हुड्डा ने जिस तरह से किरण चौधरी से मुलाकात की है, क्या वो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से भी मुलाकात करेंगे.