चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना जारी है, लेकिन अभी तक जो रुझान और नतीजे सामने आए हैं, उससे ये साफ लग रहा हरियाणा में फिलहाल हंग एसेंबली है. तो ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के नेता सरकार बनाने की कवायद में लग चुके हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ जो दल हैं उनसे समर्थन मांगा है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ मत है, सभी दल मिलकर सरकार बनाएंगे और अच्छी सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि जेजेपी, निर्दलीय विधायक और इंडियन नेशनल लोकर दल हमारे साथ मिलकर सरकार बनाएं.
रुझानों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के पास सत्ता की चाबी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत सभी 90 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. जिसके तहत प्रदेश में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. लेकिन रुझानों के मुताबिक सत्ता की चाबी दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी को मिलती दिख रही है.
रुझानों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को 10-15 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. यानी दुष्यंत जिस तरह भी गए, सरकार उसी की बनेगी. लिहाजा सूत्र ये भी बता रहे हैं कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जेजेपी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक जेजेपी ने कांग्रेस से समर्थन की एवज में सीएम पद मांगा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही कांग्रेस के हीरो !