चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा है कि महामारी के इस दौर में हमारे सरकारी कर्मचारी चाहे वो पक्के हों या कच्चे, वो फरिश्तों की तरह आगे आए हैं और लोगों की जानें बचा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल तक स्वास्थ्य महकमे के कर्मचारियों की सैलरी डबल करने का अच्छा फैसला लिया है. मेरी अपील है कि ऐसी ही घोषणा पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, डीसी रेट और ठेके पर काम करने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए भी की जाए. मेरी एक अपील प्राइवेट डॉक्टरों से भी है. खबरें मिल रही हैं कि कोरोना के खतरे से घबराकर बहुत सारे प्राइवेट डॉक्टर्स ने अपने क्लिनिक और अस्पतालों को बंद कर दिया है. ऐसे में मरीज़ों का सारा दबाव सरकारी अस्पतालों पर आ गया है, जोकि पहले से कोरोना के चलते ओवरलोड हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने डिपो होल्डर्स को भी मास्क और सैनिटाइटर उपलब्ध करवाने को कहा. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से डिपो होल्डर को पर्याप्त साधन उपलब्ध करवाने की मांग की.
-
डिपो होल्डर्स कोरोना संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर ग़रीबों को राशन बांट रहे हैं। उनके पास न तो मास्क है, न सेनेटाइज़र और न ही सेफ्टी किट। एक डिपो होल्डर राशन वितरण के दौरान रोज़ सैंकड़ों लोगों के संपर्क में आता है। सरकार डिपो होल्डर्स को तुरंत सेफ्टी किट मुहैया कराए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डिपो होल्डर्स कोरोना संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर ग़रीबों को राशन बांट रहे हैं। उनके पास न तो मास्क है, न सेनेटाइज़र और न ही सेफ्टी किट। एक डिपो होल्डर राशन वितरण के दौरान रोज़ सैंकड़ों लोगों के संपर्क में आता है। सरकार डिपो होल्डर्स को तुरंत सेफ्टी किट मुहैया कराए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) April 15, 2020डिपो होल्डर्स कोरोना संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर ग़रीबों को राशन बांट रहे हैं। उनके पास न तो मास्क है, न सेनेटाइज़र और न ही सेफ्टी किट। एक डिपो होल्डर राशन वितरण के दौरान रोज़ सैंकड़ों लोगों के संपर्क में आता है। सरकार डिपो होल्डर्स को तुरंत सेफ्टी किट मुहैया कराए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) April 15, 2020
इसके साथ ही उन्होंने दिहाड़ी-मजदूरों की भी सहायता करने की मांग की.
-
लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी-मजदूर, दुकानदार, बारबर, मिस्त्री, कारीगर, फेरी, ऑटो रिक्शा और रिक्शा चलाने जैसे व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों की आमदनी बिल्कुल ज़ीरो हो चुकी है। सरकार को उनके परिवारों की मदद के लिए विशेष आदेश जारी करते हुए दिल्ली की तर्ज़ पर 5-5 हज़ार रुपये देने चाहिए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी-मजदूर, दुकानदार, बारबर, मिस्त्री, कारीगर, फेरी, ऑटो रिक्शा और रिक्शा चलाने जैसे व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों की आमदनी बिल्कुल ज़ीरो हो चुकी है। सरकार को उनके परिवारों की मदद के लिए विशेष आदेश जारी करते हुए दिल्ली की तर्ज़ पर 5-5 हज़ार रुपये देने चाहिए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) April 15, 2020लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी-मजदूर, दुकानदार, बारबर, मिस्त्री, कारीगर, फेरी, ऑटो रिक्शा और रिक्शा चलाने जैसे व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों की आमदनी बिल्कुल ज़ीरो हो चुकी है। सरकार को उनके परिवारों की मदद के लिए विशेष आदेश जारी करते हुए दिल्ली की तर्ज़ पर 5-5 हज़ार रुपये देने चाहिए।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) April 15, 2020
हुड्डा ने कहा कि मेरी तमाम प्राइवेट डॉक्टर्स से अपील है कि वो अपनी सेवाओं को जारी रखें. कोरोना के अलावा बाकी बीमारियों के इलाज में अपना योगदान ज़रूर दें. हमें सरकारी डॉक्टर्स से सीख लेने की ज़रूरत है. हुड्डा ने कहा कि सरकार तमाम सरकारी डॉक्टर्स के साथ प्राइवेट डॉक्टर्स को भी कोरोना की सेफ्टी किट मुहैया करवाए, ताकि वो संक्रमण से बच सकें.