ETV Bharat / state

बजरंग पूनिया ने एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में जीता पहला गोल्ड, बधाईयों का लगा तांता

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान के सत्यबेक ओकासोव को 12-7 से हराकर भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया.

जीत के बाद बजरंग पुनिया
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Apr 24, 2019, 11:50 AM IST

शियान/चंडीगढ़: चीन के शियान में चल रही एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. 65 किलोग्राम वर्ग में बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान के सत्यबेक ओकासोव को 12-7 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. शुरुआत मे बजरंग कजाकिस्तान के पहलवान से 2-5 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए मैच को 12-7 से जीत लिया.

  • Bajrang Punia you beauty!
    Bajrang wins 1st GOLD medal for India in Asian Wrestling Championships-2019 after defeating Sayatbek Okassov 12-7 in Final.
    What a comeback by the champion as he was trailing 2-5 at end of 1st period. pic.twitter.com/CVObwllyH4

    — India_AllSports (@India_AllSports) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बजरंग ने पहले राउंड में श्रीलंका के फर्नांडो को 10-0 और क्वार्टर फाइनल में ईरानी पहलवान पेईमैन बियोकागा बियाबानी को 6-0 से हराया था. इसके बाद बजरंग ने उज्बेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

  • आप सबके प्यार और आशीर्वाद से कल #AsianChampionship2019 में स्वर्ण पदक जीत पाया...

    आप सबसे वादा है कि आगे भी आप सबको निराश न करूँगा और "ओलंपिक" में भी "स्वर्ण पदक" लाने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा।

    अपना प्यार और आशीर्वाद युही बनाये रखे।

    जय हिंद🇮🇳 pic.twitter.com/tSmoEDlQG3

    — Bajrang Punia (@BajrangPunia) April 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं सत्यव्रत कादियान ने भी 97 किलोवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में प्रवेश कर लिया. उन्हें क्वॉर्टर फाइनल में बतजुल उलजिसाइखान ने मात दी लेकिन मंगोलिया के इस पहलवान के फाइनल में पहुंचने से सत्यव्रत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जगह बना ली.


बजरंग पूनिया के गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनके लिए बधाईयों का तांता लग गया.


प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर बजरंग पूनिया को बधाई दी.

  • Hearty congratulations to @BajrangPunia for winning the Gold Medal in the Asian Wrestling Championship. A wonderful performance that has made us proud!
    Look forward to seeing you ace at the Olympics next year.

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी ट्वीट कर बजरंग पूनिया को बधाई दी.


पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी बजरंग पूनिया को बधाई दी है.

  • #AsianChampionship2019 में स्वर्ण पदक जीतने पर आपको ढेरों शुभकामनायें बजरंग बेटा। 2017 के बाद ये आपका दूसरा स्वर्ण है। हम सब को गर्व है आप पर, इसी तरह आगे बढ़ते रहें और #Tokyo2020 में भी देश का ध्वज ऊंचा करें। @BajrangPunia pic.twitter.com/NedfFG34iN

    — Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शियान/चंडीगढ़: चीन के शियान में चल रही एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. 65 किलोग्राम वर्ग में बजरंग पूनिया ने कजाकिस्तान के सत्यबेक ओकासोव को 12-7 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. शुरुआत मे बजरंग कजाकिस्तान के पहलवान से 2-5 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए मैच को 12-7 से जीत लिया.

  • Bajrang Punia you beauty!
    Bajrang wins 1st GOLD medal for India in Asian Wrestling Championships-2019 after defeating Sayatbek Okassov 12-7 in Final.
    What a comeback by the champion as he was trailing 2-5 at end of 1st period. pic.twitter.com/CVObwllyH4

    — India_AllSports (@India_AllSports) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बजरंग ने पहले राउंड में श्रीलंका के फर्नांडो को 10-0 और क्वार्टर फाइनल में ईरानी पहलवान पेईमैन बियोकागा बियाबानी को 6-0 से हराया था. इसके बाद बजरंग ने उज्बेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

  • आप सबके प्यार और आशीर्वाद से कल #AsianChampionship2019 में स्वर्ण पदक जीत पाया...

    आप सबसे वादा है कि आगे भी आप सबको निराश न करूँगा और "ओलंपिक" में भी "स्वर्ण पदक" लाने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा।

    अपना प्यार और आशीर्वाद युही बनाये रखे।

    जय हिंद🇮🇳 pic.twitter.com/tSmoEDlQG3

    — Bajrang Punia (@BajrangPunia) April 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं सत्यव्रत कादियान ने भी 97 किलोवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में प्रवेश कर लिया. उन्हें क्वॉर्टर फाइनल में बतजुल उलजिसाइखान ने मात दी लेकिन मंगोलिया के इस पहलवान के फाइनल में पहुंचने से सत्यव्रत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जगह बना ली.


बजरंग पूनिया के गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनके लिए बधाईयों का तांता लग गया.


प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर बजरंग पूनिया को बधाई दी.

  • Hearty congratulations to @BajrangPunia for winning the Gold Medal in the Asian Wrestling Championship. A wonderful performance that has made us proud!
    Look forward to seeing you ace at the Olympics next year.

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी ट्वीट कर बजरंग पूनिया को बधाई दी.


पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी बजरंग पूनिया को बधाई दी है.

  • #AsianChampionship2019 में स्वर्ण पदक जीतने पर आपको ढेरों शुभकामनायें बजरंग बेटा। 2017 के बाद ये आपका दूसरा स्वर्ण है। हम सब को गर्व है आप पर, इसी तरह आगे बढ़ते रहें और #Tokyo2020 में भी देश का ध्वज ऊंचा करें। @BajrangPunia pic.twitter.com/NedfFG34iN

    — Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

bajrang punia


Conclusion:
Last Updated : Apr 24, 2019, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.