ETV Bharat / state

ऑटो ड्राइवर अनिल सिखा रहे निस्वार्थ सेवाभाव, प्रकाश पर्व के दिन लोगों को मुफ्त में पहुंचाएंगे गुरुद्वारे - पंचकूला का नाडा साहिब गुरुद्वारा

अनिल ठाकुर पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं और वो प्रकाश पर्व के दिन चंडीगढ़ आने वाले लोगों को मुफ्त में सेक्टर 17 से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा तक ले जाएंगे और फिर दोबारा सेक्टर 17 के बस स्टैंड पर भी छोड़ेंगे.

ऑटो ड्राइवर अनिल सिखा रहे निस्वार्थ सेवा करना
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 10:35 PM IST

चंडीगढ़: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को पूरा देश बड़ी धूमधाम से मना रहा है. नगर कीर्तन के जरिए लोगों को निस्वार्थ सेवा और त्याग करने का संदेश दिया जा रहा है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सेवा की बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, लेकिन उसे अपने जीवन में उतार नहीं पाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए चंडीगढ़ के अनिल ठाकुर एक मिसाल हैं.

प्रकाश पर्व के दिन देंगे फ्री ऑटो सेवा
अनिल ठाकुर पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं और वो प्रकाश पर्व के दिन चंडीगढ़ आने वाले लोगों को मुफ्त में सेक्टर 17 से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा तक ले जाएंगे और फिर दोबारा सेक्टर 17 के बस स्टैंड पर भी छोड़ेंगे. बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सेवा करने की मिसाल पेश करने देने वाले अनिल ठाकुर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

क्लिक कर सुने क्या कहना है ऑटो ड्राइवर अनिल ठाकुर का

सेक्टर 17 से लोगों को छोड़ेंगे नाडा साहिब गुरुद्वारा
अनिल ठाकुर ने बताया की पंचकूला का नाडा साहिब गुरुद्वारा इस इलाके का सबसे प्रमुख गुरुद्वारा है और गुरु नानक देव जी के 550 से प्रकाश उत्सव पर बड़ी संख्या में लोग चंडीगढ़ से गुरुद्वारे आते हैं. वो इस दिन सेक्टर 17 बस स्टैंड से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे तक लोगों को फ्री में लेकर जाएंगे.

पिछले 4 साल से कर रहे हैं लोगों की सेवा
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें नाडा साहिब गुरुद्वारे का रास्ता नहीं पता होता है और वो ऐसे में भटक जाते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि कई लोग अपनी गाड़ी को खड़ाकर ऑटो से जाते हैं. जिस वजह से ट्रैफिक भी लग जाता है. इसलिए वो इस दिन लोगों को फ्री में गुरुद्वारे लेकर जाते हैं

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: बिल्डरों के खिलाफ RWA एसोसिएशन का प्रदर्शन, कहा- अवैध तरीके से हो रहा निर्माण कार्य

‘आर्थिक नुकसान से बड़ी सेवा की भावना’

अनिल ठाकुर ने कहा कि प्रकाश पर्व हमे लोगों की सच्चे दिल से सेवा करना सिखाता है. उनके पास ज्यादा कुछ तो नहीं है इसलिए वो इस दिन बिना पैसे लिए लोगों को गुरुद्वारे लेकर जाते हैं. अनिल ठाकुर ने बताया कि वो पिछले 4 साल से प्रकाश पर्व के दिन लोगों की सेवा कर रहे हैं. जब अनिल कुमार से पूछा गया कि ऐसा करके उन्हें आर्थिक नुकसान भी होता होगा तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा 500 या 1000 रुपये का नुकसान होता है. जो सेवा भाव के आगे कुछ नहीं है.

चंडीगढ़: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को पूरा देश बड़ी धूमधाम से मना रहा है. नगर कीर्तन के जरिए लोगों को निस्वार्थ सेवा और त्याग करने का संदेश दिया जा रहा है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सेवा की बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, लेकिन उसे अपने जीवन में उतार नहीं पाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए चंडीगढ़ के अनिल ठाकुर एक मिसाल हैं.

प्रकाश पर्व के दिन देंगे फ्री ऑटो सेवा
अनिल ठाकुर पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं और वो प्रकाश पर्व के दिन चंडीगढ़ आने वाले लोगों को मुफ्त में सेक्टर 17 से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा तक ले जाएंगे और फिर दोबारा सेक्टर 17 के बस स्टैंड पर भी छोड़ेंगे. बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सेवा करने की मिसाल पेश करने देने वाले अनिल ठाकुर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

क्लिक कर सुने क्या कहना है ऑटो ड्राइवर अनिल ठाकुर का

सेक्टर 17 से लोगों को छोड़ेंगे नाडा साहिब गुरुद्वारा
अनिल ठाकुर ने बताया की पंचकूला का नाडा साहिब गुरुद्वारा इस इलाके का सबसे प्रमुख गुरुद्वारा है और गुरु नानक देव जी के 550 से प्रकाश उत्सव पर बड़ी संख्या में लोग चंडीगढ़ से गुरुद्वारे आते हैं. वो इस दिन सेक्टर 17 बस स्टैंड से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे तक लोगों को फ्री में लेकर जाएंगे.

पिछले 4 साल से कर रहे हैं लोगों की सेवा
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें नाडा साहिब गुरुद्वारे का रास्ता नहीं पता होता है और वो ऐसे में भटक जाते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि कई लोग अपनी गाड़ी को खड़ाकर ऑटो से जाते हैं. जिस वजह से ट्रैफिक भी लग जाता है. इसलिए वो इस दिन लोगों को फ्री में गुरुद्वारे लेकर जाते हैं

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: बिल्डरों के खिलाफ RWA एसोसिएशन का प्रदर्शन, कहा- अवैध तरीके से हो रहा निर्माण कार्य

‘आर्थिक नुकसान से बड़ी सेवा की भावना’

अनिल ठाकुर ने कहा कि प्रकाश पर्व हमे लोगों की सच्चे दिल से सेवा करना सिखाता है. उनके पास ज्यादा कुछ तो नहीं है इसलिए वो इस दिन बिना पैसे लिए लोगों को गुरुद्वारे लेकर जाते हैं. अनिल ठाकुर ने बताया कि वो पिछले 4 साल से प्रकाश पर्व के दिन लोगों की सेवा कर रहे हैं. जब अनिल कुमार से पूछा गया कि ऐसा करके उन्हें आर्थिक नुकसान भी होता होगा तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा 500 या 1000 रुपये का नुकसान होता है. जो सेवा भाव के आगे कुछ नहीं है.

Intro:पूरे देश में गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर धर्म के लोग अपने अपने तरीके से गुना नाग देव जी का प्रकाश उत्सव मना रहे हैं ।भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी कई तरह के उत्सव मनाया जा रहे हैं। जिनका मकसद है गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना। लेकिन चंडीगढ़ के ऑटो ड्राइवर ने इस दिन को मनाने का अपना ही तरीका निकाला है। चंडीगढ़ का रहने वाला ऑटो ड्राइवर अनिल ठाकुर इस दिन चंडीगढ़ आने वाले लोगों को मुफ्त में चंडीगढ़ से नाडा साहिब गुरुद्वारा तक ले जाएगा और उन्हें वापस चंडीगढ़ सेक्टर 17 बस स्टैंड तक भी लाएगा।


Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अनिल ठाकुर ने बताया की पंचकूला का नाडा साहिब गुरुद्वारा इस इलाके का सबसे प्रमुख गुरुद्वारा है और गुरु नानक देव जी के 550 से प्रकाश उत्सव पर बड़ी संख्या में लोग चंडीगढ़ से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा जाएंगे । इसलिए वह सेक्टर 17 बस स्टैंड से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे तक लोगों को फ्री में लेकर जाएंगे । उनका कहना है कि बहुत से बाहर से आने वाले लोग ऐसे हैं जिन्हें नाडा साहिब गुरुद्वारे का रास्ता नहीं पता है और वहां तक ऑटो लेकर जाना भी आसान नहीं है । क्योंकि कई बार ऑटो बदलना पड़ता है । ऐसे लोगों के लिए वह यह सेवा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रकाश उत्सव पर पूरा दिन लोगों के लिए ऑटो चलाएंगे और उनसे इसके बदले में कोई पैसे नहीं लेंगे।
साथ ही अनिल ने कहा कि हम सबको गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए और उन्होंने हमेशा मानव सेवा की शिक्षा दी है और इसीलिए मैं अपनी हैसियत के अनुसार लोगों की इस तरह से सेवा कर रहा हूं।
आपको बता दें कि अनिल ठाकुर पहले भी एयर स्ट्राइक के दौरान लोगों के लिए मुफ्त में ऑटो चला चुके हैं । तब उन्होंने एयर स्ट्राइक की खुशी में भारतीय सेना को समर्पित करते हुए लोगों के लिए मुफ्त में ऑटो चलाया था। आज भी वे सेना के जवानों से अपने ऑटो में सफर करने का कोई पैसा नहीं लेते हैं।


one2one with अनिल ठाकुर, ऑटो ड्राइवर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.