चंडीगढ़: हरियाणा में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर रही परिणीति चोपड़ा की तरफ से किए गए ट्वीट के बाद हरियाणा की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का नया सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि परिणीति चोपड़ा की तरफ से किए गए ट्वीट के बाद उन्हें हरियाणा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेस्टर के से हटा दिया है.
सरकार ने जारी किया प्रेस नोट
हालांकि इस पूरे मामले के बढ़ने के बाद हरियाणा सरकार ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए दावा किया कि हरियाणा सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है जबकि विपक्षी दल भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. सरकार ने दावा किया कि सरकार ने अप्रैल 2017 तक चलने वाले 1 वर्ष की अवधि के लिए मई 2016 में परिणीति चोपड़ा के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था. इसके पश्चात एमओयू को कभी भी नवीनीकृत नहीं किया गया.
परिणीति को समझाएंगे अनिल विज
वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिणीति चोपड़ा हमारे शहर की बेटी है. शायद उनके समझने में कुछ कमी रह गई मगर हम उन्हें समझाएंगे कि सीएए किसी भी भारतीय को धर्म के आधार पर, भाषा के आधार पर, प्रदेश के आधार पर इफेक्ट नहीं करता. ये परिणीति चोपड़ा को हम समझाएगे. देश में झूठे प्रचार चलाए जा रहे हैं. इससे कोई इफेक्ट नहीं होता है.
ये भी पढ़ें:- इनेलो नेता ने भतीजे को गिरफ्तारी से बचाने के लिए पुलिस के सामने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो नेता बयान देकर माहौल को खराब कर रहे हैं. सीएए को लेकर अभी तक जो भी नुकसान हुआ है, आगजनी, तोड़ फोड़ या मौते हुई है उसके लिए इन नेताओं पर केस दर्ज किया जाना चाहिए और उसकी भरपाई उन विपक्षी नेताओं से की जानी चाहिए जो इसको लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे नेताओं और उनकी पार्टियों से इसकी वसूली की जानी चाहिए.