चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीरवार को बैठक की थी. बैठक में अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को हरियाणा को क्राइम फ्री स्टेट बनाने के निर्देश दिए थे. पुलिस अधिकारियों ने बैठक में गृह मंत्री अनिल विज के सामने पुलिस विभाग में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा भी रखा. जिसपर अनिल विज ने जल्द भर्तियां करवाने की बात कही.
बैठक में पुलिस विभाग में ग्रुप-डी के कर्मचारियों की कमी का मुद्दा भी उठा. माना जा रहा है कि पुलिस विभाग खुद ग्रुप-डी की भर्ती करेगा, मगर इसकी अनुमति सरकार देगी. जिसपर अंतिम फैसला सरकार लेगी, क्योंकि ग्रुप-डी की भर्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से की जाती हैं.
6 जिलों के एसपी के कामकाज से अनिल विज नाराज़!
सूत्रों के मुताबिक वीरवार को हुई बैठक में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज 6 जिलों के पुलिस अधिकारियों से संतुष्ट नजर नहीं आए. गृह मंत्री ने करनाल, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, कैथल और जींद जिले में क्राइम के बढ़ते आंकड़ों को लेकर इन छह जिलों के एसपी से जवाब तलब किया है. अनिल विज इन 6 जिलों के बढ़ते क्राइम पर खुद नजर रखेंगे.
इन छह जिलों के एसपी की रिपोर्टस को हरियाणा सरकार का गृह मंत्रालय निगरानी में रखेगा. सूत्रों का ये भी दावा है कि कैमला गांव में सीएम के हेलीकॉप्टर नहीं उतरने की घटना के मामले में भी गृहमंत्री पुलिस अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में नाराज़ नजर आए थे, गृह मंत्री ने सीधे तौर पर आदेश दिए हैं, इस तरह की घटना प्रदेश में दोबारा ना हो पाए.