चंडीगढ़: रोहतक की सुनारिया जेल में राम रहीम और पंचकूला हिंसा मामले में जमानत पर बाहर आईं हनीप्रीत की मुलाकात की संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार हनीप्रीत की एप्लीकेशन पर कानूनी विचार कर रही है.
'कानून किसी को मिलने से नहीं रोकता'
अनिल विज ने कहा कि अगर एप्लीकेशन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई तो हनीप्रीत और राम रहीम की मुलाकात करवाई जा सकती है, क्योंकि कानून किसी को मिलने से नहीं रोक सकता. बता दें कि जबसे हनीप्रीत जमानत पर बाहर आईं हैं तभी से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हनीप्रीत राम रहीम से मिलने सुनारिया जेल जरूर जाएंगी.
ये भी पढ़ें- राम रहीम और हनीप्रीत मिले तो बिगड़ेगी कानून व्यवस्था- अंशुल छत्रपति
इंतजार करता रहा राम रहीम! सुनारिया जेल नहीं पहुंची हनीप्रीत
गौरतलब है कि 14 नवंबर (गुरुवार) को सारा दिन रोहतक की सुनारिया जेल परिसर में हनीप्रीत की राम रहीम से मिलने की चर्चाएं जोरों पर रहीं, लेकिन काफी लंबे इंतजार के बाद हनीप्रीत राम रहीम से मिलने के लिए नहीं पहुंची.
हनीप्रीत और राम रहीम के मिलने से बिगड़ेगी कानून व्यवस्था ?
अंशुल छत्रपति ने दावा किया है कि रणजीत सिंह हत्याकांड में राम रहीम को सजा हो सकती है. रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इस मामले में फैसला आ सकता है. उन्होंने पुलिस और जेल प्रशासन से हनीप्रीत और राम रहीम की मुलाकात नहीं करवाने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि दोनों की मुलाकात होने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ेगी. अंशुल छत्रपति ने कहा कि राम रहीम से मुलाकात करने के बाद डेरा सच्चा सौदा से कई सबूत हनीप्रीत मिटा सकती हैं.