ETV Bharat / state

भिवानी में डिपो होल्डर पर लगा राशन नहीं देने का आरोप

स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया कि रोहतक गेट सब्जी मंडी पर एक सरकारी राशन की दुकान है. जहां का डिपो होल्डर उन्हें राशन नहीं दे रहा है. जितेंद्र ने कहा कि जब वो राशन लेने जाता है तो डिपो होल्डर ये कहकर भगा देता है कि राशन खत्म हो चुका है, अगले महीने आएगा.

allegation on depot holder of not giving ration to people in bhiwani
भिवानी में डिपो होल्डर पर लगा राशन नहीं देने का आरोप
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:20 AM IST

भिवानी: शहर के रोहतक गेट सब्जी मंडी पर स्थिति सरकारी राशन की दुकान के डिपो होल्डर पर स्थानीय लोगों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों की मानें तो दुकान में राशन होने के बाद भी डिपो होल्डर उन्हें राशन नहीं दे रहा है.

स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया कि रोहतक गेट सब्जी मंडी पर एक सरकारी राशन की दुकान है. जहां का डिपो होल्डर उन्हें राशन नहीं दे रहा है. जितेंद्र ने कहा कि जब वो राशन लेने जाता है तो डिपो होल्डर ये कहकर भगा देता है कि राशन खत्म हो चुका है अगले महीने आएगा.

भिवानी में डिपो होल्डर पर लगा राशन नहीं देने का आरोप

ये भी पढ़िए: सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत

जितेंद्र ने आगे कहा कि जब वो डिपो होल्डर से दुकान में राशन होने की बात कहते हैं तो डिपो होल्डर उनके साथ अभद्रता करता है और कहता है कि राशन तुम्हारे लिए नहीं है. तुम अगले महीने आकर राशन ले जाना. वहीं दूसरे स्थानीय निवासी ने मांग करते हुए कहा कि सरकार उन्हें समय पर राशन दिलाए और डिपो होल्डर पर कार्रवाई की जाए.

भिवानी: शहर के रोहतक गेट सब्जी मंडी पर स्थिति सरकारी राशन की दुकान के डिपो होल्डर पर स्थानीय लोगों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों की मानें तो दुकान में राशन होने के बाद भी डिपो होल्डर उन्हें राशन नहीं दे रहा है.

स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया कि रोहतक गेट सब्जी मंडी पर एक सरकारी राशन की दुकान है. जहां का डिपो होल्डर उन्हें राशन नहीं दे रहा है. जितेंद्र ने कहा कि जब वो राशन लेने जाता है तो डिपो होल्डर ये कहकर भगा देता है कि राशन खत्म हो चुका है अगले महीने आएगा.

भिवानी में डिपो होल्डर पर लगा राशन नहीं देने का आरोप

ये भी पढ़िए: सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत

जितेंद्र ने आगे कहा कि जब वो डिपो होल्डर से दुकान में राशन होने की बात कहते हैं तो डिपो होल्डर उनके साथ अभद्रता करता है और कहता है कि राशन तुम्हारे लिए नहीं है. तुम अगले महीने आकर राशन ले जाना. वहीं दूसरे स्थानीय निवासी ने मांग करते हुए कहा कि सरकार उन्हें समय पर राशन दिलाए और डिपो होल्डर पर कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.