चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल दौरे पर हैं. इस दौरान मशहूर गीतकार, कवि व लेखक मनोज मुंतशिर ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की है. इस दौरान फिल्म आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर ने सीएम मनोहर लाल को आदिपुरुष फिल्म की कुछ झलकियां भी दिखाईं. मुख्यमंत्री ने फिल्म के लिए मनोज मुंतशिर को शुभकामनाएं दी हैं.
इस दौरान मनोज मुंतशिर ने मुख्यमंत्री से फिल्म उद्योग से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की. इस हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार फिल्मों और कलाकारों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों की सुविधाओं के लिए पिंजौर में लगभग 60-70 एकड़ भूमि फिल्म सिटी के लिए चिन्हित की गई है. इस फिल्म सिटी से फिल्म निर्माताओं को बहुत सुविधा मिलेगी.
-
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी, श्री राम के लिए आपकी अगाध श्रद्धा और #Adipurush के लिए शुभकामनाएँ, दोनों शिरोधार्य! 🙏 @TSeries @omraut @rajeshnair06 https://t.co/1YuSGO0xAy
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी, श्री राम के लिए आपकी अगाध श्रद्धा और #Adipurush के लिए शुभकामनाएँ, दोनों शिरोधार्य! 🙏 @TSeries @omraut @rajeshnair06 https://t.co/1YuSGO0xAy
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 12, 2023आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी, श्री राम के लिए आपकी अगाध श्रद्धा और #Adipurush के लिए शुभकामनाएँ, दोनों शिरोधार्य! 🙏 @TSeries @omraut @rajeshnair06 https://t.co/1YuSGO0xAy
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 12, 2023
इसके अलावा सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा कलाकारों के साथ है, उनके हित के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कलाकारों को हरियाणा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: 'आदिपुरुष' की 10 हजार टिकट खरीदकर गरीब बच्चों को फिल्म दिखाएंगे रणबीर कपूर, ये है वजह
'समाज को सही दिशा दिखाने में कलाकारों की होती है अहम भूमिका': इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने में एक कलाकार की बहुत अहम भूमिका होती है, क्योंकि कलाकार किसी वर्ग विशेष का नहीं होता, उसकी पहचान सिर्फ एक कलाकार के तौर पर होती है. कलाकारों को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हुए आमजन को देश व समाज सेवा के प्रति जागरूक और प्रेरित करते रहना चाहिए. बता दें कि आदिपुरुष फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फिल्म के स्टार कास्ट लगातार प्रमोशन में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम ने हरियाणा को दी 2600 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं की सौगात, सूरजमुखी के बवाल पर कही बड़ी बात